ICC Player of the Month : आईसीसी की ओर से एक बार फिर से उन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है, जिनका नाम प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुआ है। इस बार आईसीसी की लिस्ट में इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के भी एक खिलाड़ी का नाम शामिल किया गया है, लेकिन टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी इसमें अपनी जगह नहीं बना पाया है। खास बात ये है कि टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में खेली दो टीमों के खिलाड़ी इसमें हैं। बाकी किसी भी टीम के खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। हालांकि अभी वोटिंग होगी और उसके बाद ही पता चलेगा कि इन तीन में से कौन सा खिलाड़ी विजेता बनेगा।
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और आदिल राशिद को मिली जगह
आईसीसी की ओर जारी की गई लिस्ट में इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर का नाम शामिल है। जोस बटलर ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 49 गेंदों पर शानदार 80 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड टीम को फाइनल तक ले जाने और विजेता बनाने में जोस बटलर की बड़ी भूमिका थी। उन्होंने उस मैच में नौ चौके और तीन छक्के लगाए थे, साथ ही दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप की थी। जोस बटलर ने विश्व कप में 207 रन बनाए थे। इंग्लैंड के जिस दूसरे खिलाड़ी को इस लिस्ट में शामिल किया गया है वे हैं आदिल राशिद। आखिरी के तीन मैचों में आदिल राशिद ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। जब इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ हरहाल में जीतना था, उसमें आदिल राशिद ने चार ओवर में केवल 16 रन दिए और एक विकेट निकाला। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने सूर्य कुमार यादव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को आउट किया। उन्होंने भारत के खिलाफ चार ओवर में 20 रन दिए और एक विकेट लिया। फाइनल में भी उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद हारिस को आउट कर इंग्लैंड की जीत का रास्ता साफ कर दिया था। उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिए थे।
शाहीन अफरीदी का नाम भी किया गया है शामिल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। जब पाकिस्तानी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर थी, तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए थे। फाइनल में भी उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को आउट कर दिया था, हालांकि वे बीच मैच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे। मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा भी था कि अगर आखिर तक शाहीन अफरीदी होते तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था।