Highlights
- आईसीसी ने नॉमिनेट किया प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ी
- भारत और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को भी किए गया नॉमिनेट
- पिछले महीने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने जीता था यह अवार्ड
ICC Player Of The Month: क्रिकेट की बात हो और भारत-पाकिस्तान का नाम न आए ऐसा होना मुश्किल है। दोनों देशों में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। क्रिकेट के मैदान से लेकर क्रिकेट के अवॉर्ड तक दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आ जाते हैं।इस महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को चुना गया है। इस सूची में एक भारत और एक पाकिस्तान का भी खिलाड़ी शामिल है। भारत के अक्षर पटेल और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन भी इस सूची में शामिल हैं।
रोमांचक होगी भारत-पाक की टक्कर
इन तीनों खिलाड़ियों को सितंबर में शानदार क्रिकेट खेलने की वजह से नॉमिनेट किया गया है। अब इनमें से किसी एक खिलाड़ी को वोटिंग के माध्यम से यह अवॉर्ड दिया जाएगा। आईसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को वोट देकर उन्हें अपना समर्थन दे सकते हैं। पिछले महीने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। वो जिम्बाब्वे के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने आईसीसी का कोई भी अवॉर्ड अपने नाम किया हो। जनवरी 2021 में आईसीसी ने इस अवॉर्ड को लॉन्च किया था। तब से हर महीने आईसीसी अपने खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड देता आ रहा है। इस महीने हमें भारत के अक्षर पटेल और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच मजेदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
अक्षर पटेल ने दिखाया शानदार खेल
अक्षर पटेल ने सितंबर के महीने में भारत के लिए बेहतरीन खेल खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को मैच जीताया था। एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को चोट लग जाने और फिर सर्जरी की वजह से अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। उन्हें रविन्द्र जडेजा की जगह आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उन्हें टीम में शामिल किए जाने पर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की थी। लेकिन अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को जवाब दे दिया। विश्व कप में अक्षर पटेल भारत के लिए अहम योगदान निभा सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में तीन मैचों में 8 विकेट लिए थे। उस सीरीज में उनकी इकॉनमी भी शानदार रही थी। अक्षर अगर यह अवॉर्ड जीत जाते हैं तो वह मजबूत मनोबल के साथ टी20 विश्व कप में जाएंगे। 10 अक्टूबर को जीतने वाले खिलाड़ी का नाम आईसीसी द्वारा बताया जाएगा।
यह भी पढ़े:
ICC Rankings: सूर्या ने टी20 रैंकिंग में फिर लगाई लंबी छलांग, रिजवान की कुर्सी पर मंडराया खतरा
T20 World Cup 2022: कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया पूरा प्लान
T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया जीतेगी विश्व कप, इस बार बन रहा 7 का सुखद संयोग