
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक दो चरण हो चुके हैं। हालांकि दूसरे सीजन का फाइनल होना अभी बाकी है, लेकिन किन टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी, ये तय हो गया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून में खेला जाएगा। इस बीच आईसीसी अब नए सीजन की तैयारी में जुट गया है, जो जून से ही शुरू हो जाएगा। आईसीसी अब इस बात पर विचार कर रहा है क्या किसी टीम को बोनस अंक भी दिए जा सकते हैं, इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नीचे चल रही टीमों के पास भी आगे आने का मौका रहेगा।
जून में शुरू होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चरण
डब्ल्यूटीसी के अगले यानी तीसरे चरण का आगाज इसी साल जून से होने जा रहा है। इससे पहले अप्रैल में आईसीसी की इस मामले को लेकर एक मीटिंग होनी है। समझा जाता है कि इसमें बोनस अंक देने पर विचार किया जा सकता है। जून में जब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, उसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। अभी तक की व्यवस्था के तहत जब दो टीमों के बीच टेस्ट मैच होता है तो जीतने वाली टीम को 12 अंक दिए जाते हैं। मैच टाई होने पर दोनों टीमों को छह अंक और मुकाबला अगर बराबरी पर खत्म होता है यानी ड्रॉ हो जाता है तो चार चार अंक दिए जाते हैं। इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट में टेलीग्राफ के हवाले से कहा गया है कि अगर कोई टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है या फिर पारी से जीत मिलती है तो उसे जो अंक पहले मिलते थे, वो तो मिलेंगे, साथ ही बोनस अंक भी दिया जा सकता है।
काफी वक्त से उठती रही है बोनस अंक की मांग
दरअसल साल 2019 में जब पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, तभी से ये मांग हो रही थी कि अगर कोई टीम विरोधी को पारी से हराती है तो ऐसे में बोनस अंक दिया जाना चाहिए। बड़ी और छोटी जीत में कोई फर्क ही नहीं रहता है। हालांकि अभी इस पर मोहर तो नहीं लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर अप्रैल में होने वाली बैठक के दौरान सभी लोग सहमत होते हैं तो जून से होने वाली पहली सीरीज के दौरान ही इसे लागू किया जा सकता है। इससे टीमों के पास कुछ मैच हराकर और बाद में पारी से मैच जीतने पर आगे आने का मौका बना रहेगा।
यह भी पढ़ें
आईपीएल से पहले BCCI के फैसले से हैरानी, अब दूसरी पारी में लागू होगा ये नियम
आईपीएल में प्लेयर्स को पहली बार मिलेगी मैच फीस, BCCI के फैसले से खिलाड़ियों की बल्ले- बल्ले