भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया, जहां श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में ओमान को 10 विकेट से रौंद दिया। श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बनी हुई है। आपको बता दे कि श्रीलंका ने सिर्फ 15 ओवर में ही इस मैच को जीत लिया। ओमान की टीम ने हर क्षेत्र में श्रीलंका ने मुकाबले बेहद खराब प्रदर्शन किया।
कैसा रहा मैच का हाल
ओमान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच की बात करे तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई ओमान की टीम शुरुआत के ही इस मैच में बैकफुट पर थी। यही कारण रहा कि उनकी टीम 30.2 ओवर में ही 98 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के सामने इस मैच में 99 रनों का एक छोटा सा लक्ष्य था। जिसे उनकी टीम ने बिना विकेट खोए 15 ओवर में ही 100 रन बनाकर चेज कर लिया। इस दौरान श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निस्सांका ने 37 और दिमुथ करुणारत्ने ने 61 रनों की पारी खेली। मैच की पहली पारी में भी श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के दमपर दबदबा बनाए रखा। श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने पहली पारी में 7.2 सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट झटके। हसरंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वर्ल्ड कप खेलने के लिए करना होगा ये काम
श्रीलंकाई टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अगर क्वालीफाई करना है तो उन्हें अभी और मेहनत करने की जरूरत है। क्वालीफायर में श्रीलंकाई टीम ने अभी सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें जीत हासिल हुई है। श्रीलंका अगर अपने आने वाले तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर लेती है तो वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जहां उन्हें राउंड ऑफ 6 में टॉप 2 में आना होगा। श्रीलंका अगर ऐसा कर लेती है तब उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।