Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस दिन होगी वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पूरा शेड्यूल

इस दिन होगी वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पूरा शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अपने जोरो पर है। भारत के 10 वेन्यू को इस टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी बीच ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 27, 2023 17:17 IST, Updated : Aug 27, 2023 17:26 IST
ODI World Cup 2023
Image Source : GETTY/TWITTER वनडे वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी

वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 05 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ होगी। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फैंस इस बात को लेकर भी काफी उत्सुक हैं कि वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां की जाएगी। इसी बीच इसको भी लेकर एक अपटेड सामने आया है। जिसके अनुसार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही की जाएगी। जिसके अगले ही दिन वर्ल्ड कप के मैच शुरू हो जाएंगे।

वेन्यू अभी तय नहीं

वनडे वर्ल्ड कप में की जाने वाली ओपनिंग सेरेमनी के लिए सटीक वेन्यू अभी भी तय नहीं है, लेकिन उम्मीद यह है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही इसका आयोजन किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित स्टेडियम न केवल 5 अक्टूबर को उद्घाटन मैच बल्कि 19 नवंबर को फाइनल मैच की भी मेजबानी करेगा। इस मौके पर आईसीसी के सदस्य, दुनिया भर के बोर्ड के सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग सेरेमनी समारोह छोटा लेकिन चकाचौंध भरा होने की उम्मीद है, जिसका समापन एक सांस्कृतिक उत्सव में होगा। इस दौरान दसों टीम के कप्तान भी वहां मौजूद रहेंगे। आईसीसी इस कार्यक्रम के दौरान कप्तानों के लिए एक औपचारिक ब्रीफिंग सेशन आयोजित करेगा जिसे 'कैप्टन्स डे' के रूप में जाना जाता है। ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले 10 टीमों में से छह को अभ्यास मैचों में भाग लेना है। इन मुकाबलों में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा, ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा और श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।

4 अक्टूबर की सुबह कप्तानों के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है, शाम को सभी दस कप्तानों का आपस में फोटोशूट किया जाएगा। साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और बांग्लादेश में किया गया था। उस दौरान ओपनिंग सेरेमनी ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। उस अवसर पर, कप्तानों को विस्तृत रूप से सजाए गए रिक्शों के माध्यम से मैदान तक ले जाया गया जो आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। अगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की जाएगी तो वर्ल्ड कप के दौरान वहां ये 5 बड़े इवेंट होंगे।

  • ओपनिंग सरेमनी - 4 अक्टूबर
  • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 5 अक्टूबर
  • भारत बनाम पाकिस्तान - 14 अक्टूबर
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 4 नवंबर
  • साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान - 10 नवंबर
  • फाइनल - 19 नवंबर

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल या ईशान किशन, एशिया कप 2023 में कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?

स्टार स्पिनर ने 26 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक, राशिद खान के बड़े रिकॉर्ड को कर दिया ध्वस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail