Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरुआत, इंग्लैंड के खिलाफ टूट गया सालों पुराना रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरुआत, इंग्लैंड के खिलाफ टूट गया सालों पुराना रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह धो दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: October 06, 2023 6:17 IST
Devon Conway and Rachin Ravindra- India TV Hindi
Image Source : AP Devon Conway and Rachin Ravindra

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में आज न्यूजीलैंड की टीम ने पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 36.2 ओवरों में इस टारगेट को चेज कर लिया। इस मैच के हीरो ओपनर डेवन कॉन्वे और युवा रचिन रवींद्र रहे। कॉन्वे ने नाबाद 152 और रवींद्र ने नाबाद 123 रन की पारी खेली। इन दोनों ने अपनी शानदार पारी के दम पर वर्ल्ड कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बड़े रिकॉर्ड के साथ न्यूजीलैंड की जीत

न्यूजीलैंड की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो पहले विकेट के बाद से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ओपन करने उतरे विल यंग पहली ही गेंद पर सैम करन का शिकार हो गए। इसके बाद कॉन्वे और रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन जोड़कर इंग्लैंड को धोकर रख दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज 283 रन के स्कोर को 37 ओवर तक भी नहीं बचा पाए। इंग्लैंड के लिए एक विकेट सिर्फ करन ही लेने में कामयाब हो पाए। ये वर्ल्ड कप इतिहास की किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी

372- क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015

318- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) बनाम श्रीलंका, टॉनटन, 1999
282- तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011
273*- डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
260- डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015

इंग्लैंड ने बनाए 283 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। उन्होंने 86 बॉल पर 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान जोस बटलर ने 42 बॉल पर 43 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मैट हेनरी ने लिए। वहीं ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर को दो-दो विकेट मिले।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement