Highlights
- ICC की वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा
- इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत के बाद भारत के हुए 108 पॉइंट्स
- न्यूजीलैंड 126 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार
ICC ODI Team Rankings: भारत ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अंग्रेंजों के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिया। इंग्लैंड पहले खेलते हुए 110 पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में बिना कोई विकेट खोए भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड टॉप पर बरकरार
अगर रैंकिंग के रेटिंग पॉइंट्स की बात करें तो इस मैच से पहले भारत के 105 अंक थे और पाकिस्तान 106 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद था। लेकिन टीम इंडिया ने इस शानदार जीत के बाद तीन अंक जुटाए और 108 अंकों के साथ पाकिस्तान को चौथे स्थान पर ढकेल दिया। वहीं इस मैच में हारने वाली विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम 122 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड वनडे टीम रैंकिंग में 126 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजीशन पर काबिज है।
भारत को जीतने होंगे बचे हुए मुकाबले
पिछले महीने पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था और उधर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने मात दे दी थी। इस कारण पाकिस्तान नंबर तीन पर पहुंच गया था। लेकिन अब भारत ने कुछ दिनों के अंदर ही उससे यह जगह छीन ली है। अब भारत बाकी के दोनों मैच या एक भी मैच जीतता है तो यह पोजीशन और मजबूत हो जाएगी। वहीं अगर सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम हार जाती है तो दोबारा पाकिस्तान तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने इंग्लैड को रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, बुमराह-रोहित चमके
गौरतलब है कि भारत को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलेगी और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजन होगा। फिर टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है। टीम इंडिया इस साल लगातार खेलेगी और आने वाले वेस्टइंडीज व जिम्बाब्वे के दौरे से टीम की रैंकिंग में और सुधार देखने को मिल सकता है।