Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ODI Rankings: गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टीम इंडिया का जलवा, यह धाकड़ खिलाड़ी बना नंबर 1 बॉलर

ICC ODI Rankings: गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टीम इंडिया का जलवा, यह धाकड़ खिलाड़ी बना नंबर 1 बॉलर

भारतीय टीम जहां न्यूजीलैंड को हराकर वनडे की नंबर 1 टीम बनी थी। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: January 25, 2023 14:16 IST
मोहम्मद सिराज और...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से पीटने के बाद जहां आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं बुधवार को जारी गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। लंबे समय बाद पहले स्थान पर टीम इंडिया का कोई गेंदबाज व्हाइट बॉल क्रिकेट में टॉप पोजीशन पर पहुंचा है। आप नाम जानने के लिए उत्सुक होंगे। उससे पहले आपको बता दें कि उस खिलाड़ी ने पिछले साल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे। वहीं हाल ही में श्रीलंका सीरीज में 9 और फिर न्यूजीलैंड सीरीज में भी उसने 5 विकेट झटके।

कई लोगों ने नाम गेस भी कर लिया होगा तो हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मियां कहे जाने वाले हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की। इस स्टार पेसर ने टेस्ट के बाद अब वनडे टीम में भी अपनी जगह को सीमेंट की तरह पक्का कर लिया है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी का फायदा इस खिलाड़ी ने कुछ यूं उठाया कि आज वह दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बन गए हैं। साल 2022 में उन्होंने 24 विकेट झटके थे। वहीं इस साल 1 महीने में ही 14 विकेट वह ले चुके हैं। उनकी इकॉनमी भी इस फॉर्मेट में शानदार रही है।

मोहम्मद सिराज

Image Source : PTI
मोहम्मद सिराज

और किसे हुआ फायदा, किसे हुआ नुकसान?

अब अगर भारतीय खिलाड़ियों के फायदे नुकसान की बात करें तो गेंदबाजों की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को सिराज के बाद सबसे बड़ा फायदा हुआ है। हार्दिक अब 87वें स्थान से 7 स्थान की छलांग लगाकर 80वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल जिन्होंने एकमात्र तीसरा वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और 2 विकेट लिए थे, वह अब 42वें से 39वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं आखिरी वनडे में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने शार्दुल ठाकुर अब 38वें से 35वें पायदान पर आ गए हैं।

अगर नुकसान की बात करें तो लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 22वें से 24वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं सीनियर पेसर मोहम्मद शमी को भी 3 स्थान का नुकसान हुआ और वह 32वें पायदान पर लुढ़क गए। इन सबके बीच टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं दिखा है। वह 20वें स्थान पर ही काबिज हैं। यह हैरानी भरा भी है क्योंकि कुलदीप ने इधर वनडे क्रिकेट में लगातार विकेट चटकाए हैं। फिलहाल ताजा रैंकिंग अपडेट्स यही हैं। मोहम्मद सिराज अब 729 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हैं जोश हेजलवुड (727) और तीसरे स्थान पर हैं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (708)।

यह भी पढ़ें:-

शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज! बाबर आजम के 7 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया बराबर

शुभमन गिल का गदर, विराट कोहली को नुकसान, रोहित शर्मा को फायदा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement