Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय कप्तान ने फिर बनाई टॉप-10 में जगह, इस नंबर पर किया कब्जा

भारतीय कप्तान ने फिर बनाई टॉप-10 में जगह, इस नंबर पर किया कब्जा

ICC Rankings: भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद घर पर पिछले महीने हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में जरूर कामयाब रही। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 05, 2024 16:40 IST, Updated : Nov 05, 2024 16:40 IST
Harmanpreet Kaur
Image Source : PTI हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में बनाई जगह।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार 5 नवंबर को लेटेस्ट महिला रैंकिंग को जारी किया है, जिसमें अधिक फेरबदल तो देखने को नहीं मिला लेकिन भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जरूर टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं। भारतीय महिला टीम ने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर महीने के आखिर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ले से काफी बेहतर फॉर्म देखने को मिला जो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखा था। अब हरमनप्रीत को इसका फायदा आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में मिला है।

हरमनप्रीत कौर ने लगाई तीन स्थानों की छलांग

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने आखिरी मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज भी जीती। वहीं हरमनप्रीत ने अब आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सीधे तीन स्थानों की छलांग लगाने के साथ 9वें नंबर पर कब्जा किया है, जिसमें वह सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से 654 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस नंबर पर काबिज हैं। वहीं हरमनप्रीत के अलावा टॉप-10 में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं, जिनकी रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और वह 728 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया की भी रैंकिंग में हुआ सुधार

आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें ऑलराउंडर प्लेयर दीप्ति शर्मा 538 रेटिंग प्वाइंट के साथ 19वें स्थान पर काबिज हैं, इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी अपनी रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाई है और सीधे 45वें नंबर पर पहुंच गईं। यास्तिका के रेटिंग प्वाइंट 427 हैं। आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की धाकड़ खिलाड़ी नताली स्काइवर ब्रंट 760 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर की इस आईपीएल टीम में हो सकती है एंट्री, कप्तानी के भी दावेदार

भारत की हार के बाद उठी बड़ी मांग, क्या टेस्ट फॉर्मेट में होगा ये बड़ा बदलाव? भारतीय दिग्गज ने उठाई आवाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail