आईसीसी हर महीने दुनियाभर के तीन क्रिकेटर्स को अपने प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब के लिए नॉमिनेट करता है। पिछले महीने यानी कि जुलाई में भी दुनिया के जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था उन्हें नॉमिनेट किया गया था। अब आईसीसी ने पुरुष और महिला कैटेगरी में विजेता का ऐलान कर दिया है।
ये खिलाड़ी बना विजेता
26 वर्षीय एश्ले गार्डनर बैक-टू-बैक पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन के बाद अपने चौथे आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार को जीता। गार्डनर की नवीनतम जीत में उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट और एलिस पेरी को मात दी है, जिन्हें जुलाई में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
वोक्स ने मारी बाजी
दूसरी ओर, क्रिस वोक्स ने गेंद के साथ अपने उपयोगी योगदान के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता। हाल ही में उन्होंने एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वोक्स ने पहली बार आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ जीता है। एशेज में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने रोमांचक सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म की। उनके अलावा इस अवॉर्ड के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली भी दौड़ में थे। तीसरा नाम नीदरलैंड्स से बैस डी लीड का था।
भारत का कोई खिलाड़ी नहीं
हैरानी की बात है कि एक बार भारत के किसी भी खिलाड़ूी को इस खिताब के लिए नॉमिनेट तक नहीं किया गया। टीम इंडिया जुलाई महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर थी। लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते किसी खिलाड़ी का नाम नॉमिनेट नहीं हुआ।