Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Media Rights: अब भारत में 2023 से इस चैनल पर दिखेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान

ICC Media Rights: अब भारत में 2023 से इस चैनल पर दिखेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान

ICC Media Rights: आईसीसी ने अगले चार साल के लिए अपने मीडिया अधिकारों के लिए ब्रॉडकॉस्टर के नाम का खुलासा कर दिया है।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 27, 2022 21:00 IST
ICC Media Rights, Disney Star- India TV Hindi
Image Source : ICC ICC Media Rights

ICC Media Rights: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले चार साल के लिए मीडिया राइट्स की घोषणा कर दी है। आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक आईसीसी के अगले चार साल के सभी टूर्नामेंटों के प्रसारण का अधिकार डिज्नी स्टार को दिया गया है। इसके अंतर्गत 2027 तक के महिलाओं और पुरुषों के सभी टूर्नामेंटों के वर्ल्ड इवेंट के टीवी और डिजिटल के प्रसारण अधिकार डिज्नी स्टार के पास होंगे।

आईसीसी ने इस बार आईपीएल की तर्ज पर अपने ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इसमें भारत में प्रसारण अधिकार के लिए एक ही चरण में कई पार्टियों द्वारा बोलियां लगाई गईं। इसके बाद आज यानी शनिवार को डिज्नी स्टार को इस नीलामी का विजेता घोषित किया गया। आईसीसी की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत जून 2022 में हुई थी, जिसके बाद इसके लिए टेंडर, नीलामी और फिर आंकलन की प्रक्रिया अपनाई गई।

आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘‘हमने अगले चार वर्षों के लिए आईसीसी के क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी जारी रखने की खुशी है। इसने अतीत में हमारे सदस्यों के लिए एक उत्कृष्ट परिणाम दिया है और यह हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का समर्थन करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे खेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों को जोड़ने में मदद करेंगे।’’

डिज्नी स्टार के भारत के लिए प्रबंधन और अध्यक्ष के.माधवन ने कहा, ‘‘आईसीसी डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकारों के अधिग्रहण के साथ, डिज्नी स्टार ने देश में प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।’’ 

अगले चार साल में खेले जाएंगे 777 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले

गौरतलब है कि आईसीसी ने महीने के शुरुआत में महिलाओं और पुरुषों के लिए आगामी चार साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम का ऐलान किया। इसके तहत 2023 से 2027 के बीच 12 देशों की पुरुष टीम के बीच जमकर क्रिकेट का घमासान देखने को मिलेगा। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के अनुसार अगले चरण में तीनों फॉर्मेट में 777 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच होंगे। यह मौजूदा चरण की 694 मैचों की तुलना में काफी अधिक है। 

दो टी20 वर्ल्ड कप का होगा आयोजन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के अगले चरण में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के अलावा आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट भी खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप के साथ होगी। इसके बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। जबकि 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। वहीं 2026 में भारत और श्रीलंका साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। वहीं 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement