चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा या फिर हाईब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर चुकी है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टेंशन में है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले को सुलझाने के लिए ICC इमरजेंसी मीटिंग बुलाने जा रही है। इस मीटिंग के आयोजन के पीछे की वजह टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई और PCB के बीच आपसी सहमति बनाना है। अब देखना होगा कि मीटिंग में क्या नतीजा निकलता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ICC बोर्ड अगले सप्ताह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के भाग्य पर चर्चा करने के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाएगा। ये मीटिंग 26 नवंबर को होगी, जिसका एकमात्र एजेंडा इस बात पर आम सहमति बनाना है कि टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाना चाहिए या नहीं।
टूर्नामेंट में 8 टीमें करेंगी शिरकत
ICC बोर्ड में 12 फुल मेंबर देशों के प्रतिनिधि, एसोसिएट्स के तीन प्रतिनिधि, एक स्वतंत्र निदेशक के साथ-साथ ICC के अध्यक्ष और CEO शामिल हैं। PCB को तीन साल पहले नवंबर 2021 में आठ टीमों के वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी के अधिकार दिए गए थे। इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूरी कोशिश टूर्नामेंट को पाकिस्तान के तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में आयोजित करने की है।
गौरतलब है कि इस सप्ताह के शुरू में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में होने वाले T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था, क्योंकि टीम को पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब देखना होगा कि ICC की इमरजेंसी मीटिंग में क्या फैसला होता है और दोनों बोर्ड के बीच आपसी सहमति बनती है या नहीं।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज
VIDEO: केएल राहुल के साथ हुई चीटिंग? थर्ड अंपायर के फैसले से पर्थ टेस्ट में मचा बवाल