Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC कड़ा फैसला लेने को हुआ मजबूर

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC कड़ा फैसला लेने को हुआ मजबूर

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बरकरार है। इस बीच क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 23, 2024 7:03 IST, Updated : Nov 23, 2024 7:03 IST
IND vs PAK
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा या फिर हाईब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर चुकी है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टेंशन में है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले को सुलझाने के लिए ICC इमरजेंसी मीटिंग बुलाने जा रही है। इस मीटिंग के आयोजन के पीछे की वजह टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई और PCB के बीच आपसी सहमति बनाना है। अब देखना होगा कि मीटिंग में क्या नतीजा निकलता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ICC बोर्ड अगले सप्ताह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के भाग्य पर चर्चा करने के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाएगा। ये मीटिंग 26 नवंबर को होगी, जिसका एकमात्र  एजेंडा इस बात पर आम सहमति बनाना है कि टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाना चाहिए या नहीं।

टूर्नामेंट में 8 टीमें करेंगी शिरकत

ICC बोर्ड में 12 फुल मेंबर देशों के प्रतिनिधि, एसोसिएट्स के तीन प्रतिनिधि, एक स्वतंत्र निदेशक के साथ-साथ ICC के अध्यक्ष और CEO शामिल हैं। PCB को तीन साल पहले नवंबर 2021 में आठ टीमों के वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी के अधिकार दिए गए थे। इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूरी कोशिश टूर्नामेंट को पाकिस्तान के तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में आयोजित करने की है। 

गौरतलब है कि इस सप्ताह के शुरू में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में होने वाले T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था, क्योंकि टीम को पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब देखना होगा कि ICC की इमरजेंसी मीटिंग में क्या फैसला होता है और दोनों बोर्ड के बीच आपसी सहमति बनती है या नहीं। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज

VIDEO: केएल राहुल के साथ हुई चीटिंग? थर्ड अंपायर के फैसले से पर्थ टेस्ट में मचा बवाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement