Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की पिचों को दी ऐसी रेटिंग, इस टेस्ट को मिले सबसे कम स्टार

ICC ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की पिचों को दी ऐसी रेटिंग, इस टेस्ट को मिले सबसे कम स्टार

ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेली गई टेस्ट सीरीज की पिचों को रेटिंग दे दी है। इस सीरीज के एक मैच को सबसे कम रेटिंग दी गई है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-1 से जीता था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 08, 2025 12:47 IST, Updated : Jan 08, 2025 12:47 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

ICC Pitch Rating: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-1 के अंतर से अपने नाम किया है। इस सीरीज के पहले मुकाबले जीतने के बाद भी टीम इंडिया अगले चार मुकाबलों में पिछड़ती नजर आई। हालांकि सीरीज के दौरान खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक थे। किसी भी मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि पिच खराब है या फिर मुकाबले में रोमांच की कमी है। इसी बीच आईसीसी ने सीरीज में खेले गए सभी पांच मुकाबलों की पिचों के लिए रेटिंग जारी कर दी है।

सभी पिचों की रेटिंग

सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ, दूसरा मैच एडिलेड ओवल, तीसरा मुकाबला गाबा, चौथा मैच मेलबर्न और पांचवां मैच सिडनी में खेला गया। इन पांच वेन्यू में से चार वेन्यू को एक जैसे ही रेटिंग दिए गए हैं। वहीं सिर्फ एक वेन्यू की रेटिंग सबसे कम है। बता दें कि शुरुआती चार मुकाबलों की पिच को आईसीसी की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी है। जिसका मतलब है कि पर्थ, एडिलेड, गाबा और मेलबर्न की पिच को बहुत अच्छी रेटिंग दी गई। वहीं सिडनी में खेले गए मुकाबले की पिच को तीन स्टार यानी कि संतोषजनक रेटिंग मिली है। जो कि आईसीसी की दूसरी सबसे अच्छी रेटिंग है। 

सिडनी में सबसे जल्दी खत्म हुआ मैच

आईसीसी की रेटिंग के सिस्टम के बारे में बात करें तो, साल 2023 में आईसीसी ने अपने रेटिंग सिस्टम में कुल बदलाव किए थे। इससे पहले 6 लेवल में रेटिंग दी जाती थी, लेकिन अब इसे घटाकर चार कर दिया गया है। जिसमें बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनफिट (खेलने लायक नहीं) शामिल हैं। सिडनी में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच सबसे कम समय में खत्म हुआ था। यह मैच सिर्फ 2.5 दिन तक ही चला। वहीं इस मुकाबले के दौरान एक ही दिन में 15 विकेट भी गिरे थे। इसी से पता चलता है कि इस वेन्यू के रेटिंग अंक क्यों कांटे गए हैं।

यह भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने साल की पहली हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, चार विकेट से मचाई सनसनी

WPL 2025: इन वेन्यू पर खेले जा सकते हैं वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच, देखें किन दो शहरों का लिस्ट में है नाम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement