Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC FTP 2023-27: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 साल बाद खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, आईसीसी ने जारी किया 2027 तक का शेड्यूल

ICC FTP 2023-27: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 साल बाद खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, आईसीसी ने जारी किया 2027 तक का शेड्यूल

ICC FTP 2023-27: आईसीसी की तरफ से जारी किया गया अगले चरण का शेड्यूल, एफटीपी में मैचों की संख्या में हुई बढ़ोतरी।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 17, 2022 13:25 IST
Indian cricket team, ICC FTP, ind vs aus, team india- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian cricket team

Highlights

  • 2023 से 2027 तक खेले जाएंगे 777 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
  • भारत खेलेगा 20 टेस्ट मैच

ICC FTP 2023-27: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरुष क्रिकेट के अगले चरण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 2023 से 2027 के बीच 12 देशों के बीच जमकर क्रिकेट का घमासान देखने को मिलेगा। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के अनुसार अगले चरण में तीनों फॉर्मेट में 777 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच होंगे। यह मौजूदा चरण की 694 मैचों की तुलना में काफी अधिक है।  

30 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के अगले चरण में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के अलावा आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट भी खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप के साथ होगी। इस पूरे कार्यक्रम की खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के मैचों की संख्या है। आगामी चरण में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से टेस्ट सीरीज खेलेंगी। लेकिन इस बार मैचों की संख्या चार से बढ़ाकर पांच कर दी गई है, यानी दोनों टीमें अब पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। दोनों देश एक-एक बार सीरीज की मेजबानी करेंगे। इसमें 2023-25 में ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले भारत की मेजबानी करेगा और फिर 2025-27 के चरण में भारत में टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। यह 30 सालों में पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 1992 में दोनों टीमों के बीच इतने मैचों की सीरीज खेली गई थी।

भारत-इंग्लैंड के बीच भी खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच भी पांच मैचों की ही टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को हिस्सा होगी। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले चरण में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलेंगे। इसमें इंग्लैंड कुल 22 मैच खेलेगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: 21 और 20 मुकाबले खेलेंगे।

दो टी20 वर्ल्ड कप का होगा आयोजन

वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इसके बाद 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। जबकि 2026 में भारत और श्रीलंका साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। वहीं 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement