भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड का आयोजन 5 अक्टूबर से होना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पिछले महीने हो गया था। लेकिन कई स्टेट बोर्ड ने अलग-अलग मामले का हवाला देते हुए अबतक 9 मुकाबलों का शेड्यूल बदलवा दिया है। अब वर्ल्ड कप शेड्यूल एक बार फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने पाकिस्तान के एक मैच से पहले नई दिक्कत बीसीसीआई के सामने रख दी है।
एक बार फिर बदलेगा शेड्यूल?
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शेड्यूल में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कथित तौर पर बीसीसीआई को इस बारे में पत्र लिखा है। 2023 विश्व कप के कार्यक्रम में पहले ही काफी बदलाव किया जा चुका है और 9 मैचों का शेड्यूल बदल दिया गया है। भारत बनाम पाकिस्तान और पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबलों को एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया, जिससे कई बदलाव हुए।
पाकिस्तान के एक और मैच पर बवाल
अब पाकिस्तान के एक और मैच का शेड्यूल खतरे में पड़ सकता है क्योंकि एचसीए ने भारतीय बोर्ड को दोनों मैचों के बीच अंतराल के लिए लिखा है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बोर्ड ने लगातार दो मैचों, यानी कि न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड (9 अक्टूबर) और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (10 अक्टूबर) के बीच अंतराल का अनुरोध किया है। ऐसा हैदराबाद पुलिस द्वारा लगातार दो विश्व कप मैचों, खासकर पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा देने पर कथित तौर पर चिंता जताए जाने के बाद आया है।
पाकिस्तान के मैचों में हुआ बदलाव
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबला 12 अक्टूबर से बदलकर 10 अक्टूबर कर दिया गया। यह कदम तब उठाया गया जब अहमदाबाद में नवरात्रि समारोह के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच 15 से 14 अक्टूबर तक बदल दिया गया था। विशेष रूप से, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच जो मूल रूप से 12 नवंबर को ईडन गार्डन्स में आयोजित होने की योजना थी, उसे एक दिन पहले ही शेड्यूल कर दिया है। इसका कारण यह मैच एक प्रमुख बंगाली त्योहार काली पूजा के साथ मेल खा रहा है। इसके कारण कई अन्य मैचों में बदलाव करना पड़ा।
वर्ल्ड कप 2023 के बदले हुए मुकाबले:
10 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
10 अक्टूबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
12 अक्टूबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
13 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
14 अक्टूबर - भारत बनाम पाकिस्तान
15 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
11 नवंबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
11 नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
12 नवंबर - भारत बनाम नीदरलैंड