Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बिना खेले ही ऋषभ पंत को ICC Test Rankings में हुआ फायदा, इतने स्थान की लगाई छलांग

बिना खेले ही ऋषभ पंत को ICC Test Rankings में हुआ फायदा, इतने स्थान की लगाई छलांग

Rishabh Pant: स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। जबकि वह अभी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने पिछले एक साल से टेस्ट मैच भी नहीं खेला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 10, 2024 15:56 IST, Updated : Apr 10, 2024 16:18 IST
Rishabh Pant
Image Source : GETTY Rishabh Pant

Rishabh Pant ICC Test Rankings: आईसीसी ने बल्लेबाजों की नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है। जबकि वह पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन मौजूद हैं। आइए जानते हैं, पंत को टेस्ट रैंकिंग में कितने स्थान का फायदा हुआ है। 

एक स्थान ऊपर पहुंचे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। लेकिन उसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट नहीं खेला है। दिसंबर 2022 में उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस वजह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। अब आईसीसी द्वारा जारी नई आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 692 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के सऊद शकील भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 693 रेटिंग अंक हैं। 

तीसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के बाबर आजम

बल्लेबाजों की नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर मौजूद हैं। उनके 859 रेटिंग अंक हैं। दूसरे नंबर पर जो रूट हैं। उनके 824 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे पायदान पर हैं। उनके 768 रेटिंग अंक हैं। 

टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल

बल्लेबाजों की नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। रोहित शर्मा छठे नंबर पर हैं। उनके 751 रेटिंग अंक हैं। सातवें नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं। उनके 740 रेटिंग अंक हैं। 9वें नंबर पर विराट कोहली हैं। उनके 737 रेटिंग अंक हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। जायसवाल ने सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए थे और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। जबकि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। 

यह भी पढ़ें

मुंबई और हार्दिक पांड्या की असली परीक्षा तो अब है, जब होगा महामुकाबला

RR vs GT Playing XI: आज कैसी होगी शुभमन​ गिल और संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement