Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ने किया टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, कोहली-रोहित नहीं सिर्फ इस भारतीय को मिली जगह

ICC ने किया टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, कोहली-रोहित नहीं सिर्फ इस भारतीय को मिली जगह

ICC ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 24, 2023 17:14 IST, Updated : Jan 24, 2023 17:14 IST
Indian Test Team
Image Source : GETTY भारतीय टेस्ट टीम

ICC ने मंगलवार को अपनी वनडे टीम ऑफ द ईयर के बाद टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया। इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया गया है। भारत के अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पांच, इंग्लैंड के दो और न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी मौजूद हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। बेन स्टोक्स की कप्तान में पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो भारतीय खिलाड़ी जिसे इस टीम में शामिल किया गया है।

कौन है वो खिलाड़ी

ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में ऋषभ पंत इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। ऋषभ ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत को कई अहम मौको पर मैच जितवाएं हैं। ऋषभ को इस टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। ऋषभ पंत को भारत के लिए खेली गई उन पारियों का इनाम दिया गया है। ऋषभ टीम इंडिया के मुख्य टेस्ट खिलाड़ी हैं। उनके टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो उन्होंने 33 मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। 

हाल ही में हुआ था एक्सीडेंट
ऋषभ पंत 28 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद ऋषभ को हुई इंजरी के कारण उन्हें टीम इंडिया से रेस्ट दिया गया है। ऋषभ भारत के लिए कब वापसी करेंगे यह कह पाना अभी मुश्किल है। फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की कमी खलेगी।

ICC  टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

  • उस्मान ख्वाजा-ऑस्ट्रेलिया
  • क्रैग ब्रैथवेट – वेस्ट इंडीज
  • मारनस लबुशेन – ऑस्ट्रेलिया
  • बाबर आजम – पाकिस्तान
  • जॉनी बेयरस्टो – इंग्लैंड
  • बेन स्टोक्स, कप्तान- इंग्लैंड
  • ऋषभ पंत – भारत
  • पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलिया
  • कागिसो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका
  • नाथन लियोन – ऑस्ट्रेलिया
  • जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement