इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले तीन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इन तीनों का ही टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक नाम पाकिस्तानी टीम के स्पिनर नौमान अली का है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंद काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वहीं दूसरा नाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद से कमाल दिखाने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का शामिल है, इसके अलावा तीसरा नाम भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में ही खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु टेस्ट में गेंद से कमाल दिखाने वाले मिचेल सेंटनर का नाम शामिल है।
नोमान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल किए थे 20 विकेट
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जिताने में नौमान अली ने गेंद से काफी अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने 13.85 के औसत से कुल 20 विकेट हासिल किए। अली ने दूसरे टेस्ट में जहां कुल 11 विकेट हासिल किए तो वहीं आखिरी टेस्ट में वह 9 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा नौमान ने आखिरी टेस्ट मैच में बल्ले से भी 45 रनों की अहम पारी खेली थी जिसके दम पर पाकिस्तानी टीम रावलपिंडी टेस्ट में पहली पारी 77 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था।
बांग्लादेश में पहली टेस्ट सीरीज जीत में निभाई रबाडा ने अहम भूमिका
साउथ अफ्रीका की टीम अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के दौरे पर थी जहां उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और इसे 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब भी रही। अफ्रीकी टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई जिन्होंने बांग्लादेश की स्पिन के लिए मददगार पिच पर भी सिर्फ 9 के औसत से कुल 14 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट भी अपने नाम किए। रबाडा ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल किया।
मिचेल सेंटनर ने बेंगलुरु टेस्ट में गेंद से दिखाया था कमाल
न्यूजीलैंड के लिए भारत का इस बार का दौरा काफी यादगार रहा जिसमें उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों को अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला गया था जिसमें कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर का गेंद से कमाल देखने को मिला जिन्होंने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल भी हासिल किया और अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। सेंटनर ने पुणे टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 12.07 के औसत से कुल 13 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान ने फिर बनाई टॉप-10 में जगह, इस नंबर पर किया कब्जा
श्रेयस अय्यर की इस आईपीएल टीम में हो सकती है एंट्री, कप्तानी के भी दावेदार