Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SL: 'कभी नहीं सोचा था कि यह उपलब्धि हासिल करूंगा', 100वें टेस्ट से पहले बोले कोहली

IND v SL: 'कभी नहीं सोचा था कि यह उपलब्धि हासिल करूंगा', 100वें टेस्ट से पहले बोले कोहली

मोहाली में 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 03, 2022 18:07 IST
विराट कोहली (फाइल फोटो)
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली (फाइल फोटो)

Highlights

  • कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 4 और 15 रन बनाये थे।
  • विराट कोहली के नाम पर 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन दर्ज हैं।
  • विराट कोहली से पहले भारत की तरफ से 11 खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं।

मोहाली में 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए खास होगा क्योंकि ये उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। भारत की ओर से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह यह उपलब्धि हासिल करेंगे।

कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया था जिसमें उन्होंने चार और 15 रन बनाये थे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इसके बाद रनों का अंबार लगाने में कोताही नहीं बरती और अभी तक उनके नाम पर सबसे लंबे प्रारूप में 50.39 की औसत से 7962 रन दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला मैच कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।

कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है। इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रही है। मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं।’’

कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं। कोहली ने कहा, ‘‘ईश्वर की बड़ी कृपा रही है। मैंने अपनी फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यह मेरे लिये, मेरे परिवार के लिये, मेरे कोच के लिये बड़ा क्षण है, जो मेरे इस मुकाम तक पहुंचने से बहुत खुश हैं।’’ 

(With Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement