भारत के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्हें बॉयो-बबल में रहते हुए सभी फॉर्मेट खेलने में कोई समस्या नहीं है और जब उन्हें इसकी आवश्यकता महसूस होगी तब ही वे ब्रेक लेंगे। रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था क्योंकि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर सीरीज हारने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की T20 सीरीज से पहले तीनों फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर कहा, 'फिलहाल सभी फॉर्मेट खेलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है और मैं सभी मैच खेलने को लेकर उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "काम का बोझ हमेशा इस बात पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है और आप दिन-ब-दिन उसे कैसे लेते हैं। अगर ब्रेक की जरूरत महसूस होती है, तो आप ब्रेक लेते हैं और कोई और आपकी जगह लेने आ जाता है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "आप देखते हैं कि दूसरा व्यक्ति कैसे भर सकता है, उसके पास किस तरह की क्षमता है। फिलहाल, सब सही चल रहा है।"
उन्होंने कहा, "तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है। मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं। इस जिम्मेदारी से मैं बहुत खुश हूं। हमारी टीम में शानदार खिलाड़ी मौजूद है और मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।"
(With Bhasha Inputs)