Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SA: एल्गर का खुलासा, बताया कैसे रबाडा के अंदर का जगाया शानदार गेंदबाज

IND v SA: एल्गर का खुलासा, बताया कैसे रबाडा के अंदर का जगाया शानदार गेंदबाज

जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 07, 2022 12:24 IST
IND v SA: एल्गर का खुलासा,...
Image Source : GETTY IND v SA: एल्गर का खुलासा, बताया कैसे रबाडा के अंदर का जगाया शानदार गेंदबाज

Highlights

  • दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
  • 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
  • तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा।

जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रबाडा को कप्तान डीन एल्गर से जमकर तारीफ मिली है।

डीन एल्गर ने बताया कि उन्होंने कगिसो रबाडा से क्या कहा जिसके बाद इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कहर बरपाती गेंदबाजी की । रबाडा ने दोनों पारियों में तीन तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद एल्गर ने कहा ,‘‘ कई बार केजी (रबाडा) को प्रेरित करने की जरूरत होती है । मैने उससे कहा कि तुम्हारा सभी काफी सम्मान करते हैं और तुम इतने बड़े क्रिकेटर हो लेकिन इस समय तुम्हारा प्रदर्शन वैसा नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जानता हूं कि वह क्या कर सकता है । वह अपनी लय में हो तो दुनिया में उससे बेहतर कोई गेंदबाज नहीं है । मैने उससे बात की और उसने इसके बारे में सोचा होगा। अगले दिन उसने शानदार प्रदर्शन किया।’’

एल्गर ने कहा ,‘‘उसके भीतर अच्छे प्रदर्शन की चाह है और वह टीम की जीत में योगदान देने को तत्पर रहता है । बतौर कप्तान मेरा काम उसका सही इस्तेमाल करना है । कई बार वह इत्मीनान से खेलने लगता है तो उसे समझाना पड़ता है कि उसका प्रदर्शन टीम के लिये कितना अहम है, मैदान पर भी और ड्रेसिंग रूम में भी।’’

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा ,‘‘ कुछ खिलाड़ियों को कई बार कड़े शब्दों में उनकी क्षमता का अहसास कराना पड़ता है । डेल स्टेन भी उनमें से एक है और केजी भी। ड्रेसिंग रूम में माहौल कुछ गर्म हो गया था और वह चीजों को ढर्रे पर लाने के लिये जरूरी था।’’ 

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement