Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में अब सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर यहां भी अपना शानदार आगाज किया है। सुपर 4 में चार टीमें पहुंची हैं, जहां उन्हें हर एक टीम से भिड़ना है। यानी सभी टीमों को तीन तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा। जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल की ओर एक कदम बढ़ा दिया है। इससे भारतीय टीम के लिए जरूर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया को अब फाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा।
एशिया कप के सुपर 4 में ऐसा होगा टीम इंडिया का शेड्यूल
सुपर 4 की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से दस सितंबर को खेलेगी। इसके बाद 12 सितंबर को टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ेगी और इसके बाद 15 सितंबर को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से भिड़ती हुई नजर आएगी। खास बात ये है कि यहां के मैच इतने ज्यादा अहम हो गए हैं कि एक भी मैच हारने का मतलब ये है कि आपके फाइनल में जाने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। ऐसे में जहां एक ओर पाकिस्तानी टीम आगे बढ़ती दिख रही है, वहीं बांग्लादेश अपना पहला मैच हारकर फाइनल में एंट्री करने से दो कदम पीछे हो गई है। अब दो दिन कोई भी मुकाबला नहीं है और आने वाले सभी मैच श्रीलंका में ही होंगे।
टीम इंडिया को जीतने होंगे अपने तीनों मैच, दो मैच में जीत पर फंस सकता है नेट रन रेट का मामला
टीम इंडिया को फाइनल में जाने के लिए अब अपना अगला मैच पाकिस्तान से हर हाल में जीतना होगा। इससे होगा कि भारत और पाकिस्तान के बराबर दो अंक हो जाएंगे। जहां एक ओर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर अपना नेट रन रेट भी अच्छा कर लिया है। वहीं श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया चार अंक हासिल कर सकती है। इसके साथ ही अगर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को भी कर दिया तो बांग्लादेश की टीम दो अंक से आगे नहीं बढ़ पाएगी। वहीं भारतीय टीम के छह अंक हो जाएंगे। छह अंक लेकर फाइनल में जाना तय हो जाएगा। लेकिन अगर कहीं चार ही अंक रह गए तो मामला फंसा सकता है, वो भी नेट रन रेट पर। क्योंकि चार पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर चार अंक हासिल कर सकता है। वहीं श्रीलंका की टीम भी चार अंक हासिल कर सकती है। लेकिन अगर बांग्लादेश ने अपने बचे हुए दो मैच जीत लिए तो उसके भी चार अंक हो जाएंगे। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि कौन सी दो टीमें होंगी, जो फाइनल खेलेंगी, लेकिन इतना जरूर है कि यहां का एक भी मैच हारने का मतलब ये है कि आपने फाइनल की राह में रोढ़े अटका लिए हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
आठ साल बाद IPL में नजर आ सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा