Indian Women Cricket Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब टीम इंडिया को अपने पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हरा झेलनी पड़ी। मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया के नेट रन रेट को खूब नुकसान हुआ और भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। इसके बाद अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी और पहले मिली हार की टीस को काफी हद तक कम करने की कोशिश की। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। टीम इंडिया का नेट रन रेट अभी भी माइनस में है। अगर टीम पाकिस्तान के खिलाफ 11वें ओवर में टारगेट को चेज कर लेती तो नेट रन रेट पॉजिटिव हो जाता। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने का सिर्फ एक रास्ता बचा हुआ है।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं दो मैच
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है। भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप से दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेगीं। भारतीय टीम ने अभी तक कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक जीता और एक हारा है। -1.217 नेट रन रेट के साथ उसके 2 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है। भारतीय टीम के अभी दो मैच बचे हुए हैं, जो उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं।
दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उसका नेट रन रेट है। उसे श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, ताकि उसका नेट रन रेट ऊपर पहुंचे। श्रीलंकाई टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। पर भारतीय टीम को यह बात ध्यान रखनी होगी कि श्रीलंकाई टीम कहीं उलटफेर ना कर दे, क्योंकि महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर चौंका दिया था। श्रीलंका के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इसके लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा जैसे अनुभवी प्लेयर्स को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पाती है या नहीं काफी हद तक इन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
न्यूजीलैंड को भी दो मैच हारना जरूरी
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने से टीम इंडिया के 6 अंक हो जाएंगे और वह बड़ी जीत दर्ज करके अपना नेट रन रेट भी सुधार चुकी होगी। इसके बाद ये दुआ भी करनी होगी कि न्यूजीलैंड महिला टीम अपने बाकी बचे तीन मैचों में से दो मुकाबले हार जाए, जिससे उसके चार अंक रह जाएंगे और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। अगर ऐसा हो जाता है, तो इस समीकरण से 6 अंक लेकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से ऊपर होगी और वह ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।