Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. उर्विल पटेल अनसोल्ड रहकर भी खेल सकते हैं आईपीएल, इस तरह से हो सकती है अचानक एंट्री

उर्विल पटेल अनसोल्ड रहकर भी खेल सकते हैं आईपीएल, इस तरह से हो सकती है अचानक एंट्री

उर्विल पटेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी ने भी भाव नहीं दिया। लेकिन टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज पटेल क्या आईपीएल खेल सकते हैं। ये सवाल सभी के मन में आ रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 27, 2024 17:57 IST, Updated : Nov 27, 2024 17:57 IST
urvil patel
Image Source : URVIL PATEL INSTAGRAM उर्विल पटेल अनसोल्ड रहकर भी खेल सकते हैं आईपीएल

उर्विल पटेल ने बुधवार को जो कारनाम किया, जो अब तक भारतीय टीम के टी20 इतिहास में कभी नहीं हुआ। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में केवल 28 बॉल पर सेंचुरी लगा दी। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने साल 2018 में इसी टूर्नामेंट में सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने ये कमाल 32 बॉल पर किया था। अब नए रिकॉर्डधारी उर्विल पटेल बन गए हैं। वो तो कहो विश्व कीर्तिमान नहीं टूटा। टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है। उन्होंने 27 बॉल पर सैकड़ा जड़ा है। 

आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार

खास बात ये भी है कि इससे पहले उर्विल पटेल ने अपना नाम आईपील की नीलामी के लिए भी दिया था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वे अनसोल्ड चले गए। लेकिन अब नीलामी के दो ही दिन बाद उर्विल ने नया कारनामा कर दिया है। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या उर्विल आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेल पाएंगे या फिर कोई रास्ता है। 

रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में एंट्री कर सकते हैं उर्विल 

तो इस सवाल का जवाब है कि उर्विल आईपीएल खेल सकते हैं। आईपीएल अभी करीब चार महीने दूर है। अमूमन आपने देखा होगा कि आईपीएल नीलामी में जो खिलाड़ी खरीदे जाते हैं, उसमें से कुछ एक आईपीएल शुरू होने से पहले चोटिल हो जाते हैं या​ फिर किसी और कारण अपना नाम वापस ले लेते हैं। पिछले ही साल की बात करें तो आईपीएल 2024 के लिए फिल साल्ट नीलामी में नहीं बिके थे। जब आईपीएल शुरू होने की बारी आई तो जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया और केकेआर की टीम में अचानक एंट्री होती है फिल साल्ट की। जो पहले अनसोल्ड चले गए थे। वे अपनी टीम के लिए पूरा सीजन खेलते हैं और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

ये खिलाड़ी भी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए

ये तो एक उदाहरण है। अगर इसी तरह से देखें तो दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैकगर्क को लुंगी एगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आईपीएल से ठीक पहले शामिल किया था। वे आईपीएल खेलकर छा गए। इसके अलावा शमार जोसफ को मार्क वुड की जगह एलएसजी में शामिल किया गया था, वे भी अपनी टीम के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलने आए थे। ऐसे बहुत सारे केस हमें हर साल के आईपीएल में देखने के लिए मिलते हैं। यानी अनसोल्ड खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने की संभावना रहती है। 

गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में शामिल रह चुके हैं 

अब उर्विल पटेल आईपीएल टीमों के रडार पर तो आ ही गए हैं। उन्होंने कारनामा ही ऐसा किया है। इससे पहले वे गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में भी शामिल रहे हैं। खास बात ये है कि उर्विल पटेल विकेट कीपर और टॉप आर्डर बैटर हैं, जिनकी डिमांड आईपीएल में खूब रहती है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल से ठीक पहले अपना नाम वापस लेता है तो टीम उर्विल पटेल को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। लेकिन उन्हें उनका बेस प्राइज यानी 30 लाख रुपये ही मिलेंगे। इसके अलावा उर्विल के पास आईपीएल में एंट्री करने का और कोई भी तरीका नहीं है। 

यह भी पढ़ें 

शाहीन शाह अफरीदी के साथ हो गया खेल, रिजवान की कप्तानी में नहीं मिला मौका, कुर्सी पर इस खिलाड़ी ने किया कब्जा

जसप्रीत बुमराह बने नंबर वन बॉलर, टेस्ट में कप्तान बनते ही पहली बार किया ये कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement