IPL 2023: आईपीएल 2023 में आए दिन एक से एक धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस साल जहां कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लाखों फैंस का दिल जीता, वहीं कई बड़े नामों ने काफी निराश भी किया। खासकर कुछ विदेशी खिलाड़ी जिनसे उम्मीद थी कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका प्रदर्शन भी ज्यादा खास नहीं रहा। आपको इस रिपोर्ट में हम कुछ बड़े खिलाड़ियों के चौंकाने वाले आंकड़े बताने वाले हैं।
पावरप्ले में ये खिलाड़ी खेलते हैं सबसे ज्यादा डॉट
आईपीएल 2023 में कई हैरानि करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। दरअसल इस साल पावरप्ले में कई घातक विदेशी बल्लेबाजों ने काफी सारी डॉट बॉल खेली हैं। आईपीएल 2023 में अगर सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो केकेआर के लिए खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम सबसे ऊपर है। गुरबाज ने इस सीजन 57.4 प्रतिशत गेंदें पावरप्ले में डॉट ही खेली हैं।
वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर जिन्हें इस साल अपने स्ट्राइक रेट के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने पावरप्ले में 52.7% डॉट गेंद खेली हैं। वहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शॉर्ट ने इस सीजन पावरप्ले में 51.6 प्रतिशत डॉट बॉल खेली हैं।
रोहित का नाम भी लिस्ट में
इस लिस्ट में अगला नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित ने इस सीजन 51.5 प्रतिशत डॉट गेंद ही खेली हैं। रोहित का प्रदर्शन भी पावरप्ले में कुछ खास नहीं रहा है। वहीं उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ओपनर हैरी ब्रूक का नाम आता है। ब्रूक जिन्हें हैदराबाद ने 13.25 की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था उन्होंने इस सीजन पावरप्ले में 50.6 प्रतिशत डॉट बॉल खेली हैं।