Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस बॉलर ने लगातार चार गेंदों में चटकाए 4 विकेट, T20I क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

इस बॉलर ने लगातार चार गेंदों में चटकाए 4 विकेट, T20I क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

Argentina Bowler: अर्जेंटीना के एक गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है। इस प्लेयर ने केमैन आयलैंड की टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 17, 2024 7:17 IST, Updated : Dec 17, 2024 7:19 IST
अर्जेंटीना के गेंदबाज हर्नान फेनेल- India TV Hindi
Image Source : ICC अर्जेंटीना के गेंदबाज हर्नान फेनेल

Argentina vs Cayman Islands: T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेना हमेशा से ही मुश्किल माना जाता है, क्योंकि इस फॉर्मेट को पूरी तरह से बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। गेंदबाजों को पूरे मैच में सिर्फ चार ओवर ही फेंकने को मिलते हैं, मतलब 24 गेंद। जबकि डबल हैट्रिक (लगातार चार गेंदों में चार विकेट) लेना लोहे के चने चबाना जैसा होता है। अब अर्जेंटीना के हर्नान फेनेल ने टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार चार गेंदों में चार विकेट हासिल किए हैं और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 

हर्नान फेनेल ने की बेहतरीन गेंदबाजी

अर्जेंटीना की तरफ से खेलते हुए केमैन आयरलैंड के खिलाफ हर्नान फेनेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भले ही उनकी टीम नहीं जीती हो, लेकिन वह अपने खेल से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। उन्होंने केमैन आयलैंड की टीम के खिलाफ चार ओवर में  सिर्फ 15 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। वह काफी किफायती साबित हुए। 

ऐसा करने वाले बने छठे गेंदबाज

केमैन आयलैंड की टीम के खिलाफ आखिरी ओवर उन्होंने ही किया। इस ओवर की पहली गेंद पर दो रन बने। इसके बाद दूसरी गेंद पर एक रन आया। इसके बाद उन्होंने अगली चार गेंदों में लगातार चार विकेट हासिल कर लिए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले कुछ छठे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले राशिद खान, लासिथ मलिंगा, कर्टिस कैम्फर, जेसन होल्डर, वसीम याकूबर डबल हैट्रिक ले चुके हैं। 

अर्जेंटीना की टीम को मिली हार

ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर में केमैन आयलैंड की टीम और अर्जेंटीना की टीम के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें केमैन आयलैंड की टीम ने 22 रनों से जीत दर्ज की है। इस मैच में केमैन आयलैंड ने अर्जेंटीना को जीतने के लिए 117 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में वह सिर्फ 94 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। 

यह भी पढ़ें: 

इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 31 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला

वेस्टइंडीज की टीम ने लिया बड़ा फैसला, दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement