Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH के स्टार प्लेयर को मिली अब इस टीम की कप्तानी, IPL से पहले इस सीरीज में निभाएगा बड़ी जिम्मेदारी

SRH के स्टार प्लेयर को मिली अब इस टीम की कप्तानी, IPL से पहले इस सीरीज में निभाएगा बड़ी जिम्मेदारी

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 दिसंबर से घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हेनरिक क्लासेन संभालेंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2024 13:51 IST, Updated : Dec 04, 2024 13:51 IST
Heinrich Klaasen And David Miller
Image Source : AP पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम की कप्तानी करेंगे हेनरिक क्लासेन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। दरअसल अफ्रीकी टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान एडन माक्ररम श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिर टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे जो 9 दिसंबर तक चलेगा ऐसे में 10 दिसंबर से उनके लिए टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल होगा। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन मुकाबले डरबन, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले जाएंगे।

माक्ररम के अलावा ये अहम खिलाड़ी भी टी20 सीरीज से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें एडम माक्ररम के अलावा मार्को यान्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और ट्रिस्टान स्टब्स भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे क्योंकि ये सभी प्लेयर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है, जिसमें इन सभी प्लेयर्स की वापसी देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों को साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की भी तैयारी करनी है।

ये तीन प्लेयर टेस्ट सीरीज के बाद बनेंगे टीम का हिस्सा

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके, क्वेना मफाका और रयान रिकेलटन टी20 स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। वहीं गुयाना में चल रही ग्लोबल सुपर लीग में तबरेज शम्सी की खेल रहे जिसमें उनके सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। इसके अलावा भारत के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहने वाले बाकी सभी खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हैं।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ़्रीका टीम

हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी , एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने अफ्रीका दौरे के लिए टीम का किया ऐलान, बाबर और शाहीन अफरीदी को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, टीम में रही इस खिलाड़ी की जगह बरकरार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement