साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीका ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 109 रन बना पाई। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी वजह से ही अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे लोएस्ट टारगेट डिफेंड करने में सफल रही है। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अमेरिका की पिचों के लिए बड़ी बात कही है।
हेनरिक क्लासेन ने कही ये बड़ी बात
हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका की चार रन से जीत के बाद कहा कि निश्चित तौर पर अगर आप दुनिया को दिखाना चाहते हैं और यहां बाजार तलाश रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करना संभव होगा। क्रिकेट के लिहाज से यह कड़ा टूर्नामेंट है। इससे टॉप टीमों और अन्य टीमों के बीच अंतर कम हो गया है। इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि बल्लेबाज इस तरह की पिच पर खेलना पसंद नहीं करेंगे जबकि गेंदबाज ऐसी पिचों पर खेलना चाहेंगे। आईसीसी पहले ही स्वीकार कर चुका है कि उसने जिस तरह की पिचों की उम्मीद की थी यह वैसी नहीं हैं।
बल्लेबाजी करना है बेहद मुश्किल
हेनरिक क्लासेन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ‘मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाज इस स्थान से बाहर निकलना चाहेंगे लेकिन गेंदबाज यही बने रहना चाहेंगे। लेकिन हमने अपनी भूमिका निभाई और हमारा लक्ष्य यहां तीनों मैच में जीत दर्ज करना था। निश्चित तौर पर जितना हमने सोचा था जीत हासिल करना उससे अधिक मुश्किल रहा। हमारे लिए यहां काफी तनाव भरा रहा क्योंकि मैच वास्तव में काफी करीबी बन गए। हमारे लिए कोई भी मैच आसान नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद यह अच्छा मनोरंजक क्रिकेट है। कोई भी टीम इस मैदान पर किसी भी टीम को हरा सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अमेरिका की धरती पर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। लेकिन इस बार अमेरिका के न्यूयॉर्क में अब तक 6 मैच हो चुके हैं और सभी मैच लो स्कोरिंग रहे हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों का टारगेट डिफेंड कर लिया था। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी 114 रनों का टारगेट डिफेंड कर लिया।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें
सुपर-8 में पहुंचने का पाकिस्तान के पास आखिरी रास्ता, कनाडा के खिलाफ कैसी होगी Playing 11?