सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का परफॉर्मेंस इस पूरे सीजन ही खराब रहा है। लेकिन एकमात्र खिलाड़ी जो इस सीजन टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करता नजर आया वो थे हेनरिक क्लासेन। उन्होंने सीजन के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। यह आईपीएल 2023 का सातवां शतक रहा। अगर एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो अभी तक यह सीजन दूसरा सबसे ज्यादा शतक लगने वाला सीजन बन चुका है। अभी इस मैच की दूसरी पारी और इसके बाद 9 मैच बाकी हैं।
हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले 7वें और इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इतना ही नहीं वह ओवरऑल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक के बाद चौथे बल्लेबाज बने। इस सीजन उनकी टीम भले कुछ ना कर पाई हो लेकिन वह टीम के लिए इस सीजन 400 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बने।
आईपीएल 2023 में लगे सभी शतकों की लिस्ट
- हैरी ब्रूक- 100 नाबाद (55) vs केकेआर
- वेंकटेश अय्यर- 104 (51) vs मुंबई इंडियंस
- यशस्वी जायसवाल- 124 (62) vs मुंबई इंडियंस
- सूर्यकुमार यादव- 103 नाबाद (49) vs गुजरात टाइटंस
- प्रभसिमरन सिंह- 103 (65) vs दिल्ली कैपिटल्स
- शुभमन गिल- 101 (58) vs सनराइजर्स हैदराबाद
- हेनरिक क्लासेन- 104 (51) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सात साल बाद आईपीएल में हुआ ऐसा
आपको बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 8 शतक लगने का रिकॉर्ड है। लेकिन यह सीजन अभी 9 मैच बाकी रहते हुए ही दूसरा सबसे ज्यादा शतक लगने वाला सीजन संयुक्त रूप से बन गया है। इससे पहले साल 2016 में सात शतक एक सीजन में लगे थे। यानी सात साल बाद एक बार फिर से एक सीजन में सात शतक लग चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर है पिछला सीजन यानी 2022 का जब आठ शतक उस सीजन में देखने को मिले थे।