
पिछले दो मैचों में फेल रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में चार गेंदें खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके थे, जबकि गुजरात के खिलाफ वह सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने। रोहित ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले लिया था। उसके बाद वह पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है।
रोहित को लेकर मांजरेकर का बड़ा बयान
संजय मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, रोहित शर्मा निश्चित तौर पर एक दौर से गुजर रहे हैं। वह तीन-चार साल पहले के रोहित शर्मा नहीं हैं। वह अपने करियर के एक ऐसे चरण में है जहां उन्हें हर सुबह खुद को आगे बढ़ने के लिए कहना होगा। मांजरेकर का मानना है कि, उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ेगा, क्योंकि चीजें उनके हाथ से फिसल रही हैं। वह अभी भी अपनी प्राकृतिक प्रतिभा और प्रवृत्ति पर भरोसा कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस की बैटिंग को लेकर भी बोले मांजरेकर
पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी का एनालिसिस करते हुए मांजरेकर ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी होने के नाते रेयान रिकेल्टन को भारतीय पिचों पर ढलने में समय लगेगा। एबी डिविलियर्स और हेनरिक क्लासेन को छोड़कर बहुत कम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय पिचों पर सही मायने में सफल हुए हैं। इसलिए हमें उन्हें समय देना होगा। मांजरेकर ने आगे कहा, इनके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज और कुछ अन्य खिलाड़ी हैं, जो कि मुंबई की बल्लेबाजी लाइन अप को मजबूत बनाते हैं। हालांकि, इनमें से बहुत से खिलाड़ी ऐसी पिचों पर अच्छा खेलते हैं जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है।अगर यह वानखेड़े स्टेडियम में होता तो वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच जाते।
यह भी पढ़ें:
सूर्या के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, महज 20 रन बनाते ही विराट-रोहित के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI कहां देख सकते हैं लाइव, कितने बजे शुरू होगा मैच?