
Hassan Nawaz Century: पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच 9 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है। पाकिस्तानी टीम के लिए हसन नवाज सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। हसन और मोहम्मद हैरिस की बल्लेबाजी के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिक नहीं पाए। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए। इस टारगेट को पाकिस्तानी टीम ने बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। इसमें हसन नवाज ने अहम रोल निभाया और पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ दिया।
हसन नवाज ने किया कमाल
हसन नवाज ने पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मोहम्मद हैरिस के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तानी टीम के लिए जीत की नींव रख दी थी। हसन ने सिर्फ 44 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। इसी के साथ वह पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछला रिकॉर्ड बाबर के नाम था। तब उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I मैच में 49 गेंदों में शतक लगाया था। हसन नवाज अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने के मामले में सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तानी टीम के लिए T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:
- हसन नवाज- 44 गेंद
- बाबर आजम- 49 गेंद
- अहमद शहजाद- 58 गेंद
- बाबर आजम- 58 गेंद
करियर के तीसरे टी20 मैच में ही दिखाया जलवा
हसन नवाज अभी तक सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अपने करियर के शुरुआती दो मैचों में वह जीरो पर आउट हो गए थे, लेकिन तीसरे टी20 मैच में उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की, जिससे उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। तीसरे मैच में ही उन्होंने शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं और दुनिया को बता दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।
मार्क चैपमैन ने खेली थी शानदार पारी
न्यूजीलैंड के लिए मैच में मार्क चैपमैन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 31 रनों का योगदान दिया। टिम सेफर्ट ने 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इन बल्लेबाजों के दम पर 204 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हैरिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।