Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 22 साल के बॉलर ने रचा इतिहास, इतने विकेट लेकर बनाया सुनहरा कीर्तिमान

22 साल के बॉलर ने रचा इतिहास, इतने विकेट लेकर बनाया सुनहरा कीर्तिमान

Harsh Dubey: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल के खिलाफ विदर्भ के 22 साल के बॉलर हर्ष दुबे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 28, 2025 20:49 IST, Updated : Feb 28, 2025 20:52 IST
विदर्भ क्रिकेट टीम
Image Source : PTI विदर्भ क्रिकेट टीम

Vidarbha vs Kerala, Ranji Trophy Final 2025: केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ के लिए युवा बॉलर हर्ष दुबे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पहली पारी में 37 रनों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस सीजन हर्ष बहुत ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं और उनकी गेंदों को विरोधी टीमों के बल्लेबाज समझने में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं। 

हर्ष दुबे ने किया कमाल

केरल के खिलाफ पहली पारी में हर्ष ने 88 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। इस सीजन वह अभी तक कुल 69 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। आशुतोष ने सीजन 2018-19 में कुल 68 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन अब ये कीर्तिमान काफी पीछे छूट चुका है। 

हर्ष दुबे ने आदित्य सरवटे को पहली स्लिप में कैच करा कर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपना 67वां विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लंच से ठीक पहले निजार को LBW आउट करके बिहार के आशुतोष अमन के एक सीजन में सर्वाधिक 68 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्हें हालांकि अपने तीसरे विकेट के लिए काफी पसीना बहना पड़ा। उन्होंने एमडी निधीश को LBW आउट करके रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

विदर्भ को मिली 37 रनों की बढ़त

विदर्भ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 379 रन बनाए थे। तब टीम के लिए दानिश मालेवर ने सबसे ज्यादा 153 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा करुण नायर ने 86 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद केरल की पूरी टीम सिर्फ 342 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह से विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई। 

सचिन बेबी दो रनों से शतक से चूके

केरल के कप्तान सचिन बेबी (98) दो रन से शतक से चूक गए जबकि अनुभवी आदित्य सरवटे ने 185 गेंद में 79 रन की शानदार पारी खेली। जबकि सलमान निजार (21 रन) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (34 रन) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

यह भी पढ़ें: 

इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची टीम

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही किया काम खराब, टूट गया 21 पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement