Harry Brook Hundred: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जहां इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया था तो वहीं आज से दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन के मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें एकबार फिर से हैरी ब्रूक के बल्ले का कमाल देखने को मिला है। ब्रूक ने ना सिर्फ 123 रनों की पारी खेली बल्कि अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 23वें टेस्ट मैच में 8वां शतक लगा दिया। मौजूदा समय में देखा जाए तो ब्रूक ने इस मामले में कई बेहतरीन प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है। ब्रूक जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे तो उस समय तक इंग्लैंड की टीम की स्थिति काफी खराब थी, जिसमें 43 के स्कोर तक चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे यहां से ब्रूक ने इंग्लैंड टीम की पारी को संभालने के साथ उसे एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ब्रूक सबसे तेज 8 टेस्ट शतक लगाने वाले बने 9वें बल्लेबाज
हैरी ब्रूक का साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह इस साल अब तक एक हजार टेस्ट रन भी बना चुके हैं। हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें वह डॉन ब्रैडमैन की दिग्गज लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। ब्रूक ने ये कमाल अपने टेस्ट करियर की 38वीं पारी में किया। वहीं इसके साथ साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें उनसे पहले ये कमाल जो रूट, यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट ने किया था। हैरी ब्रूक की ये उनके टेस्ट करियर की विदेशी सरजमीं पर 16वीं टेस्ट पारी थी, जिसमें वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। डॉन ब्रैडमैन ने विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद 6 शतक लगाए थे।
इंग्लैंड की पहली पारी 280 रनों पर सिमटी
वेलिंग्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की पहली पारी 280 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसमें हैरी ब्रूक ने जहां 123 रन बनाए तो वहीं ओली पोप के बल्ले से भी 66 रन भी देखने को मिले। इसके अलावा इंग्लैंड टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सका। कीवी टीम के लिए गेंदबाजी में नाथन स्मिथ ने 4 जबकि विलियम ओ रुर्के ने 3 विकेट अपने नाम किए वहीं मैट हेनरी भी 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी के भाई ने किया डेब्यू, लेकिन पहले मैच में नहीं मिला विकेट, लुटाए इतने रन
ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच