Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, जो रूट पहले नंबर से हटे, अब इस बल्लेबाज ने किया कब्जा

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, जो रूट पहले नंबर से हटे, अब इस बल्लेबाज ने किया कब्जा

जो रूट से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी छिन गई है। अब हैरी ब्रूक टॉप पर पहुंच गए हैं। इस बीच नई रैंकिंग में कई सारे अपडेट देखने के लिए मिल रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 11, 2024 13:52 IST, Updated : Dec 11, 2024 13:52 IST
joe root harry brook
Image Source : GETTY आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में इस बार भयंकर उलटफेर हो गया है। अभी तक यहां पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट का पहले नंबर पर कब्जा था, लेकिन अब लंबे समय बाद उन्हें यहां से हटना पड़ा है। यानी उनकी नंबर वन की कुर्सी छिन गई है। वहीं ट्रेविस हेड, कामेंदु मेंडिस, टेम्बा बावुमा को इस बार जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। इस बार टॉप 10 की लिस्ट में कई सारे बड़े बदलाव साफ तौर पर दिखाई रहे हैं। 

हैरी ब्रूक बने आईसीसी के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में अब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। इससे पहले वे दूसरे स्थान पर थे। अब उनकी रेटिंग बढ़कर 898 की हो गई है। जो रूट को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। हालांकि उनकी रेटिंग हैरी ब्रूक से केवल एक ही कम है। जो रूट की रेटिंग इस वक्त 897 की है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 812 की रेटिंग के साथ तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 811 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर बने हुए हैं। उनकी रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। 

ट्रेविस हेड को सेंचुरी लगाने का मिला फायदा 

इस बीच भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाने का फायदा ट्रेविस हेड का मिला है। उन्होंने एक साथ 6 स्थानों की छलांग मार दी है। वे अब 781 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। श्रीलंंका के कामेंदु मेंडिस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 759 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को भी तीन स्थानों का फायदा​ मिलता हुआ दिख रहा है। वे अब 753 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। 

ऋषभ पंत को भी झेलना पड़ा नुकसान

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को इस बीच तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 729 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर चले गए हैं। भारत के ऋषभ पंत को भी नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब 724 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर खिसक गए हैं। उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के साउद शकील की रेटिंग भी 724 की है, इसलिए वे भी पंत के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। 

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025: बहुत बुरा फंसा पाकिस्तान, क्या इस टीम के बगैर हो जाएगा टूर्नामेंट?

सूर्यकुमार यादव रह गए पीछे, इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement