भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इस वक्त अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है और उन्होंने सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी अक्टूबर के महीने में खेले जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 16 जून से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान लय हासिल करेगी।
हरमनप्रीत का बड़ा बयान
हरमनप्रीत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा कि हम वनडे को टी20 की तैयारी के मौके के तौर पर ले रहे हैं क्योंकि हम काफी टी20 मैच खेल रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी आपके पास खुद का और परिस्थितियों का आकलन करने के लिए ज्यादा समय होता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा है कि हमें ज्यादा मैच खेलने के मौके मिल रहे हैं जिससे हमें खुद का प्रदर्शन देख पा रहे हैं।
खिलाड़ियों की फिटनेस पर क्या बोलीं कप्तान?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और गेंदबाज पूजा वस्त्रकार की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई थी। लेकिन हरमनप्रीत ने चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी ठीक हैं और अभी नेट पर अभ्यास भी कर रही हैं। वे मैच के लिए फिट हैं। रोड्रिग्स जहां पीठ की चोट से उबर रही थीं तो वहीं वस्त्रकार को भी इंजरी हुई थी। हरमनप्रीत ने कहा कि रोड्रिग्स की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जैमी फिट है। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है, वह इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मुझे लगता है कि यह काफी संतुलित बल्लेबाजी टीम है। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।
(Inputs PTI)
यह भी पढ़ें
AUS vs SCO Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को दें अपनी टीम में मौका, हो सकता है बड़ा फायदा
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आया भारतीय टीम के हेड कोच का बयान, कहा - फील्डिंग और फिटनेस पर हम...