विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का एलिमिनेटर मुकाबले का अंत काफी रोमांचक तरीके से देखने को मिला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने गतविजेता मुंबई इंडियंस को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। 136 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम एक समय मैच में पूरी तरह से हावी दिख रही थी, लेकिन आरसीबी ने आखिरी 2 ओवरों में इस मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया और जीत हासिल की। अब उनका सामना खिताबी मैच में 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ होगा। फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी निराश नजर आईं जिसमें उन्होंने अपने विकेट को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया जहां से ये मुकाबला पूरी तरह से पलट गया।
आखिरी 2 ओवरों में हमें सिर्फ एक बाउंड्री चाहिए थी
मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर मैच में जब टारगेट का पीछा कर रही थी तो एक समय उन्हें 13 गेंदों में सिर्फ 16 रनों की दरकार थी और उस समय पिच पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर्र मौजूद थी, लेकिन इसके ठीक बाद जैसे ही हरमनप्रीत कौर आउट हुईं तो यहां से मुंबई ने इस मुकाबले को पूरी तरह से गंवा दिया। हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आखिरी 12 गेंदों में हमें सिर्फ एक बाउंड्री चाहिए थी लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। ये इस खेल की खासियत है कि और आपको इससे सीखने को मिलता है कि दबाव में आपको कैसा खेलना चाहिए। जब मैं आउट हुईं तो उसके बाद हमारे बल्लेबाज दबाव में आ गए और यही इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
ये सीजन हमारे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा
हरमनप्रीत कौर ने दूसरे सीजन में टीम के सफर का अंत होने को लेकर भी कहा कि ये सीजन हमारे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पिछले सीजन एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन काफी शानदार था, लेकिन इस सीजन हमें काफी कुछ सीखने का मौका मिला और मैं उम्मीद करती हूं कि हम अगले सीजन में बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर वापसी करेंगे। इस सीजन हमें सजना संजीवनी के तौर पर एक ऐसी युवा खिलाड़ी मिली जो गेंद को काफी बेहतर तरीके से हिट करती है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में 8 लीग मैचों में से 5 में जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था।
ये भी पढ़ें
IPL के पांच टीमों के स्क्वाड में हुआ बदलाव, यहां देखें अपडेट की गई टीम
विराट को खेलना है टी20 वर्ल्ड कप तो करना होगा ये काम, दिग्गज खिलाड़ी ने दी टिप्स