Womens Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में शानदार तरीके से जीत हासिल करने के साथ टूर्नामेंट में बेहतरीन आगाज किया है। श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे इस बार के महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की पारी सिर्फ 108 रनों के स्कोर पर ही समेट दी और इसके बाद टारगेट का पीछा सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 14.1 ओवर्स में कर लिया। इस मुकाबले के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जहां टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई तो वहीं उन्होंने इस बात को भी कबूला कि टूर्नामेंट के पहले मैच को लेकर वह दबाव महसूस कर रहीं थी।
पहला मैच हमेशा दबाव भरा होता है
हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला टीम की बेहतरीन जीत के बाद कहा कि हमारी गेंदबाजों और ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपने काफी काफी बखूबी अंदाज में अंजाम दिया। किसी भी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आपके लिए हमेशा अहम होता है कि आपकी कोशिश जीत हासिल करते हुए लय को बनाना होता है। हमारी टीम ने इस मैच में अच्छा खेल दिखाया और दबाव को भी संभाला। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमारी लगातार कोशिश जल्दी विकेट हासिल करने की थी ताकि पाकिस्तानी टीम को कम से कम स्कोर पर समेटा जा सके। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए स्मृति और शेफाली सही तरीके से बल्लेबाजी की और हमारी कोशिश इसी तरह से टूर्नामेंट में आगे भी खेलने पर है।
हमने सही एरिया में की गेंदबाजी
इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली दीप्ति शर्मा ने भी कहा कि मुझे खुशी है कि हम योजना के अनुसार खेलने में कामयाब हुए। एक टीम के तौर पर हम काफी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। मैंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के बाद अपने गेंदबाजी पर काफी मेहनत की जिससे मुझे काफी सुधार करने का मौका भी मिला। वहीं दीप्ति ने इस मुकाबले में कुल 3 विकेट अपने नाम किए जिसके दम पर वह 250 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे करने में कामयाब हो गईं।
ये भी पढ़ें
इंग्लिश गेंदबाज का कहर, वेस्टइंडीज के खिलाफ डाला इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास का सबसे तेज ओवर