Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Harmanpreet Kaur: इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकला जोरदार शतक, दीप्ति के साथ की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी

Harmanpreet Kaur: इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकला जोरदार शतक, दीप्ति के साथ की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी

Harmanpreet Kaur: इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय महिला टीम के टोटल को 300 के पार पहुंचा दिया।

Written By: Ranjeet Mishra
Published on: September 21, 2022 23:22 IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : GETTY Harmanpreet Kaur

Highlights

  • हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया शानदार शतक
  • हरमनप्रीत ने 111 गेंदों पर खेली 143 रन की आतिशी पारी
  • हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा के बीच हुई रिकॉर्डतोड़ साझेदारी

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी आतिशी पारी से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर मानो आग लगा दी। कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों पर 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी से भारतीय महिला टीम ने दूसरे मैच में रनों का सैलाब ला दिया। मेहमानों ने निर्धारित 50 ओवर में 333 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया।

हरमनप्रीत की यादगार शतकीय पारी

भारतीय कप्तान 11.5 ओवर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आईं और पारी के अंत तक टिकी रहीं। इस पारी को उनके वनडे करियर के अब तक के सर्वश्रेष्ठ पारी के तौर पर याद रखा जा सकता है। हरमनप्रीत कौर ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की। कौर ने 128.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी इनिंग्स में 18 चौके और 4 छक्के लगाए। भारतीय कप्तान ने अपनी पारी की आखिरी 11 गेंदों पर 43 रन ठोके। यह हरमनप्रीत के करियर का पांचवा वनडे शतक है।

हरमनप्रीत-दीप्ति के बीच रिकॉर्डतोड़ साझेदारी

हरमनप्रीत और दीप्ति के बीच छठे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 71 रन की अविजित साझेदारी हुई। यानी इस पार्टनरशिप के दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 17.5 रन प्रति ओवर बनाए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में 50 से ऊपर की साझेदारियों में ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस पार्टनरशिप में कौर ने 15 गेंदों पर 49 रन बनाए जबकि दीप्ति ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए।

मंधाना बनीं 3000 रन बनाने वाली तीसरी सबसे तेज महिला बल्लेबाज

हरमनप्रीत की इस पारी से पहले भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी इस मुकाबले में एक नए मुकाम को छुआ। वह अपनी 40 रन की पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लबाज बन गईं। मंधाना ने अपनी 76वीं पारी को खेलते हुए इस आंकड़े को छुआ। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 51 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली जिसमें चार चौकों के साथ एक छक्का भी शामिल है। वह वनडे क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज भी बन गईं। भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में पहले मैच के बाद 1-0 से आगे है।

         

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement