Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप से पहले टीम की मनोचिकित्सक को दिया फॉर्म में वापसी का श्रेय

हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप से पहले टीम की मनोचिकित्सक को दिया फॉर्म में वापसी का श्रेय

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान हरमनप्रीत खुलासा किया कि रन नहीं बना पाने के कारण वह गुमसुम होती जा रही थी लेकिन टीम की मनोचिकित्सक मुग्धा बावरे ने उन्हें खोयी फॉर्म हासिल करने में बहुत मदद पहुंचायी।

Reported by: Bhasha
Updated on: March 02, 2022 14:58 IST
Harmanpreet Kaur, psychiatrist, World Cup, cricket, sports  - India TV Hindi
Image Source : GETTY Harmanpreet Kaur

Highlights

  • हरमनप्रीत कौर ने माना कि उन्हें खोयी फॉर्म हासिल करने में टीम की मनोचिकित्सक मुग्धा बावरे ने बहुत मदद पहुंचायी
  • विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था

भारतीय उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को खुलासा किया कि रन नहीं बना पाने के कारण वह गुमसुम होती जा रही थी लेकिन टीम की मनोचिकित्सक मुग्धा बावरे ने आईसीसी महिला विश्व कप से पहले उन्हें खोयी फॉर्म हासिल करने में बहुत मदद पहुंचायी। बावरे टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गयी हैं जहां शुक्रवार से वनडे विश्व कप खेला जाना है। यह पहला अवसर है जबकि भारतीय टीम के साथ खेल मनोचिकित्सक भी दौरे पर है। 

हरमनप्रीत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मुग्धा मैडम हमारे साथ दौरा कर रही हैं और उन्होंने काफी मदद की विशेषकर पिछले चार मैचों में जो हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे और जिनमें मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। मैं तब गुमसुम हो गयी थी, क्योंकि विश्व कप पास में था।’’ 

यह भी पढ़ें- जून में दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, इस तारीख को खेले जाएंगे मुकाबले

उन्होंने कहा, ‘‘उनसे बात करने के बाद मुझे लगा कि असल में मुझे इसकी जरूरत थी। मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही थी और मैं उनसे वाकिफ नहीं थी क्योंकि काफी दबाव था लेकिन उनसे बात करने के बाद मुझे समाधान मिल गया। ’’ 

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘उनसे बात करने के बाद मेरी राय स्पष्ट हो गयी। पिछले दो - तीन मैचों में इन चीजों से वास्तव में मदद मिली। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम को भी उनके साथ में होने का फायदा मिल रहा है क्योंकि मैं देखती हूं कि वह लगातार सभी खिलाड़ियों से बात करती रहती हैं जो कि महत्वपूर्ण है और इससे निश्चित तौर पर हमें मदद मिलेगी।’’ 

यह भी पढ़ें- Monterrey Open: यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को हराया

बावरे राष्ट्रीय स्तर की पूर्व तैराक हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 से पहले पुरुष और महिला कुश्ती टीम, मुक्केबाजों और ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों के साथ काम किया था। बत्तीस वर्षीय हरमनप्रीत पिछले कुछ समय से वनडे में रन बनाने के लिये जूझ रही थी। 

हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैचों में केवल 33 रन बनाये जिसके बाद उन्हें चौथे मैच से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने आखिरी वनडे में 63 और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में 104 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement