Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL के आगामी सीजन के प्लेयर ड्रॉफ्ट का हुआ ऐलान, भारत से हरमनप्रीत कौर सहित तीन प्लेयर्स शामिल

BBL के आगामी सीजन के प्लेयर ड्रॉफ्ट का हुआ ऐलान, भारत से हरमनप्रीत कौर सहित तीन प्लेयर्स शामिल

ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी आधारित बिग बैश लीग के आगामी महिला और पुरुष दोनों सीजन के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा दीप्ति शर्मा को भी जगह मिली है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 19, 2024 13:41 IST, Updated : Aug 19, 2024 13:41 IST
Harmanpreet Kaur
Image Source : GETTY विमेंस बिग बैश लीग के ड्रॉफ्ट में हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा का भी नाम शामिल।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज को ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली विमेंस बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में जगह मिली है। हरमनप्रीत कौर अभी मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा हैं ऐसे में उनकी टीम के पास भी मौका होगा कि वह ड्रॉफ्ट प्रक्रिया में हरमनप्रीत को अपनी टीम में फिर से शामिल कर सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष और महिला दोनों के ड्रॉफ्ट के पहले सेट का किया ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विमेंस बिग बैश लीग और मेंस बिग बैश लीग दोनों के प्लेयर्स ड्रॉफ्ट प्रक्रिया में पहले सेट में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें पहले सेट में दोनों में ही 10-10 खिलाड़ियों को जगह मिली है। प्लेयर्स ड्रॉफ्ट 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। मेंस प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी जगह मिली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन, पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान के अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में जगह मिली है। बिग बैश लीग के आगामी सीजन के शेड्यूल का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, जिसमें इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा।

यहां देखें सभी BBL ड्रॉफ्ट के साथ जिन खिलाड़ियों को उनकी टीमें रिटेन कर सकती हैं

बीबीएल मेंस प्लेयर ड्रॉफ्ट में शामिल खिलाड़ी - लॉरी इवांस (पर्थ स्कॉर्चर्स), लॉकी फर्ग्यूसन, एलेक्स हेल्स (सिडनी थंडर), शमर जोसेफ, शादाब खान, जेमी ओवरटन (एडिलेड स्ट्राइकर्स), हारिस रउफ (मेलबर्न स्टार्स), जेसन रॉय, मुजीब उर रहमान (मेलबर्न स्टार्स), जेम्स विंसे (सिडनी सिक्सर्स)।

विमेंस प्लेयर ड्रॉफ्ट में शामिल खिलाड़ी - सुजी बेट्स (सिडनी सिक्सर्स), एलिस कैप्सी (मेलबर्न स्टार्स), सोफी एक्लेस्टोन (सिडनी सिक्सर्स), शबनम इस्माइल (होबार्ट हरिकेंस), हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगेड्स), हीथर नाइट (सिडनी थंडर), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स), डैनी व्याट (पर्थ स्कॉर्चर्स)।

ये भी पढ़ें

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में बनी टीम का हिस्सा, दीप्ति शर्मा का रहा ऐसा प्रदर्शन उनकी टीम ने जीत ली ट्रॉफी

ऋषभ पंत ने मैदान पर दिखाया ऐसा अवतार फैंस रह गए हैरान, विकेटकीपिंग छोड़ करने लगे ये काम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement