Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs PAK : 2 हार के बाद पाकिस्तानी टीम में हड़कंप, 3 खिलाड़ी अचानक बुलाए

AUS vs PAK : 2 हार के बाद पाकिस्तानी टीम में हड़कंप, 3 खिलाड़ी अचानक बुलाए

AUS vs PAK : पहले दो टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तानी टीम अब ऑस्ट्रेलिया से तीसरे मुकाबले में सिडनी में तीन जनवरी से भिड़ेगी, इससे पहले टीम के साथ तीन और खिलाड़ी जुड़ रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: January 01, 2024 15:25 IST
Haris Rauf- India TV Hindi
Image Source : GETTY हारिस राउफ

AUS vs PAK 3rd Test : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले दो टेस्ट में पाकिस्तानी टीम की हालत काफी पतली नजर आई। दोनों मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तानी टीम में इस वक्त हड़कंप सा माहौल है। पहले ही सीरीज गवां चुकी पाकिस्तानी टीम अब तीन जनवरी को आखिरी मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ी बुला लिए हैं, हो सकता है कि इनमें से किसी को प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिले। 

हारिस राउफ, जमां खान और उस्मान मीर नेशनल टीम से जुड़ेंगे 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी टीम को 360 रन के भारी अंतर से हराया। इसके बाद दूसरा मुकाबला हुआ, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है, उसमें भी पाकिस्तानी टीम को 79 रन से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज तो पाकिस्तानी टीम पहले ही गवां चुकी है। अब इज्जत बचाने के लिए आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए जहां एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम कमर कस चुकी है, वहीं पाकिस्तान ने अपने तीन खिलाड़ी बुला लिए हैं। बताया जाता है कि हारिस राउफ, जमां खान और उस्मान मीर को जल्द से जल्द सिडनी पहुंचकर टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है। ये तीनों खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और अलग अलग टीमों से बिग बैश लीग यानी ​बीबीएल खेल रहे हैं। जब ये खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ जाएंगे तो हो सकता है कि इन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिले। 

शान मसूद कर रहे हैं पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कप्तानी 

आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली करारी हार के बाद पीसीबी ने काफी कुछ बदलाव किए। अचानक से बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को नया टेस्ट कप्तान और टी20 के लिए शाहीन शाह अफरीदी को कमान सौंपी। यानी शान मसूद पहली बार अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अब तक न तो शान मसूद बतौर कप्तान खरे उतरे हैं और न ही वे बल्ले से कुछ कमाल की पारी खेल पाए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। तीसरा मुकाबला तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, इसमें देखना होगा कि ​पाकिस्तानी टीम कैसा प्रदर्शन करती है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए ये आखिरी टेस्ट होगा, जिसे वे जरूर यादगार बनाना चाहेंगे। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND vs SA : प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं दो बदलाव, इनकी हो सकती हैं एंट्री

साल 2024 में भारतीय क्रिकेट के सामने ये हैं 5 बड़ी चुनौतियां, 3 विश्व कप भी निशाने पर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement