Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हारिस रऊफ अब तक नहीं भूले MCG पर कोहली की विराट पारी, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर बयान में छलका दर्द

हारिस रऊफ अब तक नहीं भूले MCG पर कोहली की विराट पारी, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर बयान में छलका दर्द

AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 2 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 05, 2024 19:36 IST, Updated : Nov 05, 2024 19:36 IST
Haris Rauf
Image Source : AP हारिस रऊफ अब तक नहीं भूले कोहली की एमसीजी पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पारी।

पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर वह तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम के लिए आगाज बेहतर नहीं रहा है, जिसमें उन्हें 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में 2 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम के लिए पिछले कुछ सालों में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले काफी बुरी याद के तौर पर बनकर सामने आए हैं, जिसमें अब ये मैच भी जुड़ गया है, जहां पर वह जीत हासिल करने के काफी करीब होते हुए भी मुकाबले में हार गए। अब इसी को लेकर पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का दर्द भी सामने आया है।

एमसीजी पर पिछले कुछ सालों में कई करीबी मुकाबलों में हार का सामना किया

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था जिसमें पाकिस्तानी टीम की जीत समय पक्की दिख रही थी, लेकिन विराट कोहली की यादगार ऐतिहासिक नाबाद पारी ने इस पूरे मुकाबले की तस्वीर को ही बदल कर रख दिया था। वहीं इसके बाद इसी टूर्नामेंट के फाइनल में भी जो एमसीजी पर ही खेला गया था उसमें भी पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इसी को लेकर हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद कहा कि इस मैदान पर कुछ ऐसी यादें जो हम कभी नहीं भूल सकते। हमने यहां पर कुछ करीबी मैचों में हार का सामना किया है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच और उसके अलावा फाइनल मुकाबला भी शामिल है। हमने उन मैचों में कुछ गलतियां की थी, लेकिन अब हम वर्तमान में रहना चाहते हैं, क्योंकि भविष्य हमारे हाथ में नहीं है, हम मौजूदा समय का पूरा आनंद लेना चाहते हैं।

कभी-कभी परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता है

हारिस रऊफ ने अपने बयान में आगे कहा कि कभी-कभी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं जाता है और इसे आपको स्वीकार करने के साथ गलतियों से सबक लेने के साथ आगे बढ़ना होगा। हमने इस वनडे मैच में एक्सट्रा रन कुछ ज्यादा दिए लेकिन जब आक्रामक गेंदबाजी करते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं और आपको इसे स्वीकार करना होगा। हम इस टारगेट का बचाव कर सकते थे और हमने काफी प्रयास भी किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें

भारतीय कप्तान ने फिर बनाई टॉप-10 में जगह, इस नंबर पर किया कब्जा

ईशान किशन पर आईपीएल ऑक्शन में लग सकता है मोटा दांव, इस टीम में जाने की संभावना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement