Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया में गेंद से कहर जारी, T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया में गेंद से कहर जारी, T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

AUS vs PAK: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एकबार फिर से पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी का कहर देखने को मिला जिसमें वह अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 22 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 16, 2024 17:06 IST
Haris Rauf- India TV Hindi
Image Source : GETTY हारिस रऊफ बने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को जहां कंगारू टीम ने अपने नाम किया था, तो वहीं दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें वह 20 ओवर्स में 147 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सके। पाकिस्तानी टीम की तरफ से गेंदबाजी में एकबार फिर से अब इस दौरे पर गेंद से कमाल दिखाने वाले हारिस रऊफ का कहर देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 22 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए और एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।

हारिस रऊफ संयुक्त रूप से बने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हारिस रऊफ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हारिस रऊफ में दूसरे टी20 मैच में जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेवियर बार्टलेट का विकेट हासिल किया तो ये उनके टी20 इंटरनेशनल का 107वां विकेट था और इसी के साथ अब वह पाकिस्तान के लिए शादाब खान के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। पाकिस्तान के लिए अब तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 2 ही गेंदबाज 100 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें हारिस रऊफ और शादाब खान का नाम शामिल है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 96 टी20 इंटरनेशनल विकेट के साथ शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है। हारिस रऊफ ने अपने 74वें टी20 इंटरनेशनल मैच की 72वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है।

अब तक ऐसा रहा है हारिस रऊफ का करियर

हारिस रऊफ के अभी तक के इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने जहां 74 टी20 मैचों में 107 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 40 वनडे मैचों में रऊफ ने 24.58 के औसत से 79 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा रऊफ को पाकिस्तानी की तरफ से अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह एक विकेट लेने में कामयाब रहे। हारिस रऊफ के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में शादाब खान को पीछे छोड़ने के साथ पहले नंबर पर अपना कब्जा पूरी तरह से करने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा के नए बच्चे को सूर्या, संजू और तिलक का खास संदेश, BCCI के वीडियो में हुआ खुलासा

भारत के एक्शन के बाद होश में आया पाकिस्तान, अब PoK की जगह इन शहरों में जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement