Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy: पहले ही मैच में पिटी पाकिस्तान की भद्द, टूटा शर्मनाक रिकॉर्ड, गेंदबाज 'शतक' से चूका

Champions Trophy: पहले ही मैच में पिटी पाकिस्तान की भद्द, टूटा शर्मनाक रिकॉर्ड, गेंदबाज 'शतक' से चूका

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी की पोल खुल गई। टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अलग ही नजारा देखने को मिला।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 19, 2025 20:15 IST, Updated : Feb 19, 2025 20:24 IST
Haris Rauf
Image Source : GETTY पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

PAK vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच के साथ बिगुल बज चुका है। पाकिस्तान के कराची में चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी को आगाज हो गया। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने कराची की पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चुना था लेकिन ये दांव पाकिस्तानी टीम को उल्टा पड़ गया। पहले 10 ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज असरदार दिखे लेकिन फिर अपनी लाइन और लैंथ से ही भटक गए, जिसका कीवी बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया। 

न्यूजीलैंड टीम ने 17वें ओवर में महज 73 रन पर अपने 3 बड़े विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद यंग और लैथम ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 118 रन की शानदार साझेदारी कर न्यूजीलैंड का स्कोर 191 रन तक पहुंचाया। विल यंग 38वें ओवर में 107 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विल यंग के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम ने भी धमाकेदार शतक जड़ा और न्यूजीलैंड को 320 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। टॉम लैथम ने ताबड़तोड़ अंदाज में नाबाद 118 रन बनाए। आखिरी के ओवर्स में ग्लेन फिलिप्स ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 गेंदों पर धुआंधार 61 रन बनाए। 

शर्मनाक रिकॉर्ड टूटा

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन विकेट सिर्फ तीन गेंदबाज ही ले सके। ये तीनों गेंदबाजी मिलकर सिर्फ 5 विकेट चटका सके। नसीम शाह और हारिस रऊफ 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे जबकि अबरार अहमद को 1 सफलता मिली। हारिस रऊफ के खाते में 2 विकट जरूर आए लेकिन वो सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। रऊफ ने 10 ओवर में 83 रन लुटा दिए। वह 100 रन लुटाने के आंकड़े से सिर्फ 17 रन दूर रह गए। इसके साथ ही तेज गेंदबाज ने 8 साल पुराना हसन अली का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। हारिस रऊफ अब चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड वहाब रियाज के नाम है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

  • 87/0 - वहाब रियाज बनाम भारत, बर्मिंघम, 2017
  • 83/2 - हारिस राउफ बनाम न्यूज़ीलैंड, 2025
  • 70/1 - हसन अली बनाम भारत, बर्मिंघम, 2017
  • 68/0 - शाहीन अफरीदी बनाम न्यूजीलैंड, कराची, 2025
  • 66/0 - इमाद वसीम बनाम भारत, बर्मिंघम, 2017

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement