Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

हार्दिक पांड्या कमर की चोट और फिर ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप से भारतीय टीम से बाहर हैं। टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 07, 2022 13:12 IST
Hardik Pandya
Image Source : PTI Hardik Pandya 

ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम में वापसी पर फोकस करने के लिए 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे। केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विष्णु सोलंकी उपकप्तान होंगे। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के पहले चरण के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम नहीं है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : इन टॉप 5 विकेटकीपर्स के लिए होगी जंग

हार्दिक पांड्या कमर की चोट और फिर ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप से भारतीय टीम से बाहर हैं। टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है। उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह अहमदाबाद टीम के कप्तान हैं। पिछले सप्ताह पीटीआई को दिये इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। 

यह भी पढ़ें :  रोहित शर्मा की कप्तानी और DRS को लेकर सुनील गावस्कर ने कही ये बात

बड़ौदा टीम : केदार देवधर, विष्णु सोलंकी, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रूणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement