Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL ऑक्शन से पहले एक्शन में होंगे हार्दिक पांड्या, भाई की कप्तानी में 8 साल बाद खेलेंगे ये टूर्नामेंट

IPL ऑक्शन से पहले एक्शन में होंगे हार्दिक पांड्या, भाई की कप्तानी में 8 साल बाद खेलेंगे ये टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या की 8 साल बाद बड़े टूर्नामेंट में वापसी होने जा रही है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 20, 2024 6:43 IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की T20I सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस दौरे पर हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। अब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है लेकिन हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में वह घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाते नजर आएंगे। हार्दिक हार्दिक 23 नवंबर से शुरू होने वाली 20 ओवर की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। वह अपने भाई क्रुणाल पांड्या की अगुआई वाली बड़ौदा टीम का हिस्सा होंगे। 

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में शुरू होने से एक दिन पहले दोनों पांड्या भाई एक्शन में होंगे। क्रुणाल की अगुआई में बड़ौदा ने 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां वे मोहाली में पंजाब से हार गए थे। हार्दिक की घरेलू क्रिकेट में वापसी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। हार्दिक ने आखिरी बार बड़ौदा के लिए 2018-19 में रणजी ट्रॉफी खेल में खेला था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह आखिरी बार जनवरी 2016 में खेले थे, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला था। 

IPL 2025 में MI का होंगे हिस्सा

पिछले महीने हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था और वे उनके कप्तान बने रहेंगे। इस बीच, क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया और वे मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। बड़ौदा ने घरेलू सत्र में मजबूत शुरुआत की है, वह रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में ग्रुप ए में 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या लंबे समय से एक साथ एक टीम में नहीं खेले हैं। दोनों खिलाड़ी कई सालों तक मुंबई इंडियंस में साथ खेले लेकिन फिर दोनों अलग-अलग फ्रैंचाइजी में चले गए। हालांकि हार्दिक गुजरात टाइटंस में 2 सीजन बिताने के बाद फिर से मुंबई इंडियंस में लौट आए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement