Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या बनाम ग्लेन मैक्सवेल, आखिर कैसा है दोनों ऑलराउंडर प्लेयर्स का 86 वनडे मैच के बाद रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या बनाम ग्लेन मैक्सवेल, आखिर कैसा है दोनों ऑलराउंडर प्लेयर्स का 86 वनडे मैच के बाद रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय पर बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर में की जाती है, जो बल्ले और गेंद दोनों से खेल को पलटने की पूरी क्षमता रखते हैं। इसी वजह से लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अक्सर पांड्या की तुलना दूसरे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों से की जाती है जिसमें एक नाम ग्लेन मैक्सवेल का भी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 29, 2025 17:55 IST, Updated : Jan 29, 2025 17:55 IST
Glenn Maxwell And Hardik Pandya
Image Source : GETTY ग्लेन मैक्सवेल और हार्दिक पांड्या

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में हर टीम के पास एक से एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने खेल के दम पर पूरे मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। इसी में एक नाम भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल का शामिल है। हार्दिक लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों में कई बार बल्ले और गेंद दोनों से अपनी भूमिका को अदा करते हुए दिखाई दिए हैं तो वहीं कुछ ऐसा ही ग्लेन मैक्सवेल के साथ देखने को मिला है। हार्दिक पांड्या ने अब तक वनडे फॉर्मेट में जहां 86 मुकाबले खेले हैं तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक 145 वनडे मैच अपने करियर में खेले हैं।

रन बनाने के मामले में हार्दिक और मैक्सवेल के आंकड़ों में अधिक अंतर नहीं

हार्दिक पांड्या ने वनडे में अब तक 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 61 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इसमें वह 34.02 के औसत से 1769 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल का 86 वनडे मैच के बाद बल्ले से आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 31.98 के औसत से 2207 रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या ने 86 वनडे मैच में एक भी मुकाबले में शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हालांकि उनके नाम 11 अर्धशतक जरूर दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रनों का है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने इतने मुकाबलों के बाद एक शतक और 16 अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रनों का था। हार्दिक और मैक्सवेल दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं, जिसमें हार्दिक के नाम 86 वनडे मैचों के बाद 132 चौके और 67 छक्के दर्ज हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 86 वनडे में 219 चौके और 73 छक्के लगाए थे।

विकेट लेने के मामले में मैक्सवेल से आगे हार्दिक

ग्लेन मैक्सवेल और हार्दिक पांड्या का 86 वनडे मैचों के बाद गेंद से रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें हार्दिक काफी आगे दिखाई देते हैं। हार्दिक पांड्या ने 86 वनडे मैचों के बाद 35.24 के औसत से 84 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट भी 5.55 का है। हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वनडे में गेंद से 24 रन देकर 4 विकेट है। वहीं दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल का 86 वनडे मैचों में गेंद से रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 40.13 के औसत से 45 विकेट हासिल किए थे और इकॉनमी रेट 5.59 का था।

ये भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या का जलवा जारी, धाकड़ खेल से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement