Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या को सता रहा है डर, कहीं वर्ल्ड कप से ही बाहर ना हो जाए ये खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या को सता रहा है डर, कहीं वर्ल्ड कप से ही बाहर ना हो जाए ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Written By: India TV Sports Desk
Published on: March 16, 2023 21:58 IST
Hardik Pandya and Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI Hardik Pandya and Rohit Sharma

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड की तैयारियों का सबसे बड़ा मौका है। इसी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए हार्दिक ने अब एक बड़ा बयान दिया है।

हार्दिक ने कहा खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी

हार्दिक पांड्या ने कहा कि चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति का भारत की इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों पर असर पड़ेगा। अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे से बाहर हो गए हैं और वह कब तक वापसी कर पाएंगे इसकी कोई निश्चित समय सीमा भी नहीं है।

अय्यर आईपीएल भी रहेंगे बाहर

श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहने की संभावना है। पांड्या ने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं है लेकिन हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं। हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उनकी अनुपस्थिति का असर पड़ेगा और निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन अगर वह जल्दी वापसी नहीं कर पाते हैं तो हमें समाधान ढूंढना होगा। भारत के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल है जिनकी हाल में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी की गई थी। उनका लक्ष्य विश्वकप तक वापसी करना है। 

भारत पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलेगा जो पारिवारिक कारणों के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। पांड्या ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement