Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अब टेस्ट में भी दिखेगा सूर्या का जलवा? हार्दिक ने किया पूरा समर्थन

अब टेस्ट में भी दिखेगा सूर्या का जलवा? हार्दिक ने किया पूरा समर्थन

हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव को भारत की टेस्ट जर्सी में भी देखना चाहते हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: January 02, 2023 21:33 IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव। पिछले कुछ समय से भारत के सबसे बेस्ट टी20 बल्लेबाज। इस फॉर्मेट में मौजूदा समय में बहुत कम खिलाड़ी सूर्या के लेवल के हैं। लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अबतक सूर्या का कुछ खास जलवा देखने को नहीं मिला है। हालांकि सूर्यकुमार कई बार टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसी बीच भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सूर्या को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात कही है। उनका मानना है कि सूर्या टी20 की तरह बाकी फॉर्मेट्स में भी कमाल कर सकते हैं।

टेस्ट में भी दिखेगा सूर्या का जलवा?

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले साल सीमित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने का सोमवार को यहां समर्थन किया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले हार्दिक ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के उपकप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि सूर्यकुमार खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम सदस्य हो सकते है। सूर्यकुमार ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि वह देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का हमेशा सपना देखते रहे है। वह उन गिने-चुने मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला है।

सूर्या ने रणजी में किया कमाल

मुंबई के इस बल्लेबाज ने लगभग तीन सालों के बाद पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 90 रन की मनोरंजक पारी खेली थी। हार्दिक ने कहा कि सूर्यकुमार में मैच का रुख बदलने की क्षमता है और टीम प्रबंधन के लिए ‘सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ है। हार्दिक ने कहा, ‘‘मैंने सूर्या के लिए अतीत में कहा है कि उसने देर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया। मैं हमेशा चाहता था कि वह 2020 में ही भारतीय टीम का हिस्सा बने। लेकिन, दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हुआ। उसने उन चीजों को अब हासिल किया जो अतित में कर सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके लिए उसे केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय टीम के लिए दौड़ जारी रखेगा और जीवन में और आगे बढ़ेगा और अधिक रन बनाएगा। मेरे और मेरी टीम के लिए सूर्या शानदार रहा है।’’ 

हार्दिक ने संकेत दिया कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपने उत्तराधिकारी पर काफी हद तक निर्भर रहेंगे उन्होंने कहा, ‘‘वह सभी फॉर्मेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे टेस्ट में उसकी सफलता पर कोई संदेह नहीं है। वह कभी भी खेल के रुख को बदलने की क्षमता रखता है। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता और कप्तान की नजर उस पर है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement