Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Hardik Pandya: वही मैदान, वही विरोधी, वही हार्दिक पांड्या; 4 साल पहले जहां से स्ट्रेचर पर वापस लौटे, अब वहीं पाकिस्तान को धो डाला

Hardik Pandya: वही मैदान, वही विरोधी, वही हार्दिक पांड्या; 4 साल पहले जहां से स्ट्रेचर पर वापस लौटे, अब वहीं पाकिस्तान को धो डाला

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 के हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी भी खेली।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 29, 2022 16:23 IST, Updated : Aug 29, 2022 16:27 IST
हार्दिक पांड्या,...
Image Source : TWITTER HARDIK PANDYA हार्दिक पांड्या, एशिया कप 2018 (बाएं) और एशिया कप 2022 (दाएं)

Highlights

  • हार्दिक पांड्या को 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही हुई थी बैक इंजरी
  • 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे हार्दिक पांड्या
  • IPL 2022 में पहले सीजन में ही अपनी टीम गुजरात टाइटंस को बनाया चैंपियन

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले में अपने दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान को धो डाला। उनकी गेंदबाजी और फिर मैच विनिंग बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 5 विकेट से मात दी। यह वही हार्दिक पांड्या हैं जो 24 अक्टूबर 2021 को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के मेन विलेन थे। यह वही हार्दिक पांड्या हैं जिनको 2018 एशिया कप में इसी मैदान पर (दुबई में) स्ट्रेचर से वापस लौटना पड़ा था। लेकिन अब चार साल बाद भी यह वही हार्दिक पांड्या हैं पर अब उनके सितारे बुलंदियों पर हैं।

हार्दिक पांड्या ने 28 अगस्त 2022 को दुबई में जो धमाल मचाया उसकी धमक पूरी दुनिया में गूंजी। उनके मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उनकी दो तस्वीरें जमकर वायरल होने लगीं। इसमें से एक थी उनकी 2018 एशिया कप की तस्वीर जिसमें इंजरी के बाद वह सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। दूसरी तस्वीर थी एशिया कप 2022 की जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।

एक इंजरी ने पलटी हार्दिक की किस्मत!

2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस इंजरी के बाद हार्दिक पांड्या के करियर का ग्राफ गिरने लगा था। 2019 वर्ल्ड कप, इसके बाद 2020, 21 आईपीएल फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप इन सभी बड़े टूर्नामेंट में हार्दिक की फॉर्म टीम इंडिया और उनकी फ्रेंचाइजी टीम के लिए चिंता का विषय बनी रही। फिर साल 2022 हार्दिक की किस्मत में एक बड़ा बदलाव लेकर आया। आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया। यहीं से दुनिया को एक नया हार्दिक पांड्या देखने को मिला।

VIDEO: भारत की जीत से झूम उठा अफगानी फैन, हार्दिक पांड्या को किया ‘KISS’

अब वो पहले वाले हार्दिक पांड्या नहीं...

यह वाला हार्दिक पांड्या सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं बल्कि कप्तानी भी करता दिखा। उन्होंने गेंद और बल्ले से तो पूरे सीजन में कमाल किया ही साथ ही कप्तानी में भी अपना जलवा बिखेरा। इसका परिणाम रहा कि पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिला दिया। यहां उनके नाम एक नई उपलब्धि दर्ज हो गई। इसके बाद टीम इंडिया में भी उनकी वापसी हुई और आयरलैंड दौरे पर पहली बार वह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते भी नजर आए। इसी कारण उनके ऊपर मिर्जापुर वेब सीरीज का वो डायलॉग सटीक बैठता है, 'अब हम पहले वाले गुड्डू...!'

हार्दिक पांड्या के पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई। जिस तरह उन्होंने 2018 की उस लंबी इंजरी के बाद वापसी की लोग उसे याद करते दिखे। इसी बीच हार्दिक ने खुद भी ट्वीट किया और अपनी दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं। इसमें एक तस्वीर में वह स्ट्रेचर पर थे और दूसरी तस्वीर में वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बल्ला उठाए दिखे। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा,'कमबैक हमेशा सेटबैक (झटका) से बड़ा होता है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement